पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने किया महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर के पोस्टर का विमोचन।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने रिजर्व पुलिस लाइन में महिला सुरक्षा हेल्पलाइन के पोस्टर व पम्पलेट का विमोचन कर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
महिलाओं एवं बालिकाओं की जागरूकता के लिए हेल्पलाइन नंबरों के पोस्टर,पम्पलेट व स्टिकर सार्वजनिक स्थानों व परिवहन के साधनों पर लगाए गए।
जयपुर कमिश्नरेट की निर्भया स्कवाड ने मनचलों के खिलाफ सूचना देने के लिए शहर के सार्वजनिक स्थान और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों पर लगाने के लिए पोस्टर जारी किए हैं, जिसका बुधवार को चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने विमोचन किया।
साथ ही कमिश्नर ने निर्भया स्कवाड की संपर्क सभा ली और जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि 100 नंबर ज्यादातर समय व्यस्त रहता है, इसलिए महिला सुरक्षा और मनचलों की सूचना देने के लिए वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List