दिल्ली CM की रेस में शामिल हुए रविंद्र इंद्राज सिंह और कैलाश गंगवाल समेत ये बड़े नेता

By Desk
On
दिल्ली CM की रेस में शामिल हुए रविंद्र इंद्राज सिंह और कैलाश गंगवाल समेत ये बड़े नेता

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के साथ 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ले सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह शाम करीब साढ़े चार बजे होगा और इसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सोमवार को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पार्टी इसी बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला करेगी.

वहीं शपथ ग्रहण के लिए करीब 30,000 लोगों की क्षमता वाले रामलीला मैदान को सोमवार को सजाया-संवारा जा रहा था. इसकी चारदीवारी पर नया रंग-रोगन किया जा रहा था और मैदान और उसके आसपास के फुटपाथों और सड़कों की सफाई की जा रही थी. अतिथियों के लिए वीआईपी ब्लॉक सहित टेंटों के लेआउट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. एक सूत्र ने बताया कि 26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने के लिए करीब एक लाख लोगों के आयोजन स्थल के अंदर और बाहर मौजूद रहने की उम्मीद है. 

अन्य खबरें  भारत अभियान’ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी : गृह मंत्री अमित शाह

इन नामों की भी चर्चा तेज
मुख्यमंत्री और मंत्री पद के लिए कई नवनिर्वाचित विधायकों के नाम चर्चा में हैं. शीर्ष पद के लिए प्रवेश वर्मा, विजेंदर गुप्ता, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा शामिल हैं. हालांकि, अब बवाना से विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह और मादीपुर (एससी) सीट से पहली बार बीजेपी के लिए जीतने वाले कैलाश गंगवाल भी इस पद के दावेदारों में शामिल हैं. पार्टी में कई लोगों का मानना ​​है कि बीजेपी नेतृत्व नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी एक को चुन सकता है, जैसा कि राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में हुआ था.

अन्य खबरें “गडकरी ने मुस्लिमों के कामों पर की चर्चा, बोले- चाय की टपरी, पान का ठेला ठीक है, लेकिन भविष्य क्या?”

बीजेपी 26 साल से अधिक समय के बाद हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल कर दिल्ली की सत्ता में लौटी है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे. पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) के एक दशक लंबे शासन को समाप्त कर दिया. बीजेपी ने 70 सदस्यीय सदन में 48 सीटें जीतीं, जबकि आप को 22 सीटें मिलीं. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की हार से बीजेपी की जीत और भी मीठी हो गई, जो अपनी नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा से हार गए.

अन्य खबरें  सेगमेंट में भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बाजार : राजनाथ सिंह

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी   जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 
सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया
अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान
कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल
जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित