शपथ से पहले ही दिल्ली में एक्शन में BJP,

By Desk
On
   शपथ से पहले ही दिल्ली में एक्शन में BJP,

दिल्ली में अगले सप्ताह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यभार संभालने की संभावना है। इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने 100-दिवसीय कार्य योजना तैयार किया है और इसको लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि नौकरशाह विकसित दिल्ली और आयुष्मान भारत जैसी लंबित केंद्रीय योजनाओं को लागू करने और सीवर ओवरफ्लो और जलभराव से निपटने के लिए 100-दिवसीय कार्य योजना तैयार करने में व्यस्त हैं। 

मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने हाल ही में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में उन्हें गुरुवार तक अपनी कार्ययोजना सौंपने का निर्देश दिया था। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कार्ययोजना में माहवार 15 दिन और 100 दिन की अवधि में पूरा किये जाने वाले लक्ष्यों पर फोकस किया जाये। सभी विभाग प्रमुखों को उन योजनाओं या परियोजनाओं के लिए मसौदा कैबिनेट नोट तैयार करना शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है, जिन्हें नई भाजपा सरकार शपथ लेने के बाद लॉन्च कर सकती है।

अन्य खबरें  आतिशी का दिल्ली सरकार पर आरोप,

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) 100 दिनों की कार्ययोजना तैयार करेगा और इसे नई सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए तैयार रखेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने के लिए एक कैबिनेट नोट तैयार करने के लिए कहा गया है, जिसे पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं किया था। विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं ने सत्ता में आने के तुरंत बाद इस योजना को लागू करने का वादा किया था।

अन्य खबरें  अमित शाह लोकसभा में पेश करेंगे सहकारी विश्वविद्यालय पर विधेयक,

यह योजना लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करती है, जिसमें राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि विभाग प्रमुखों को केंद्र सरकार की कई अन्य योजनाओं पर भी काम शुरू करने का निर्देश दिया गया, जिन्हें पिछली सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं किया था।

अन्य खबरें  महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र को क्षति पहुंचाना ठीक नहीं,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी   जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 
सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया
अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान
कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल
जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित