Samsung Galaxy F06 5G इस दिन होगा लॉन्च,
भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन, Samsung Galaxy F06 5G, लॉन्च करने जा रहा है। ये फोन दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा और इसे फ्लिपकार्ट व सैमसंग के स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च से कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इसके प्रमुख फीचर्स, स्टोरेज वेरिएंट्स, सॉफ्टवेयर सपोर्ट और अन्य जानकारी शेयर कर दी है।
Samsung Galaxy F06 5G भारत में 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीतम को लेकर भी संकेत मिले हैं। Samsung Galaxy F06 5G की भात में 9,000 रुपये से 9,999 रुपये के बीच कीमत होने की संभावना है। ये Bahama Blue और Lit violet दो कलर ऑप्शंस में आएगा।
बता दें कि, सैमसंग के इस अपकमिंस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की HD+LCD स्क्रीन उपलब्ध कराई जाएगी जो 800 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा ये फोन Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा। जानकारी के मुताबिक, ये डिवाइस 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 एमबी के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिल जाएगा। वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस में एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूदा रहेगा। ये फोन 4 साल तक Android OS और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ बाजार में आएगा।
Comment List