शिवानी दायमा को सौंपी गई बीजेपी जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी
भरतपुर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शिवानी दायमा को नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पूर्व अध्यक्ष मनोज भारद्वाज का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह जिम्मेदारी शिवानी को सौंपी गई। जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में कुल 9 उम्मीदवार शामिल थे, लेकिन इनमें से 8 ने अपने नामांकन वापस ले लिए, जिससे शिवानी दायमा का चयन निर्विरोध हो गया।
जिला अध्यक्ष बनने के बाद शिवानी दायमा ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करते हुए पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी।
बीजेपी चुनाव प्रभारी शंकर सिंह राजपुरोहित ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष और उनकी टीम ने सर्वसम्मति से एक ही नाम पर सहमति जताई। उन्होंने बताया, "बीजेपी परिवारवादी पार्टी नहीं है, लेकिन यह एक विशाल परिवार है। संगठन में सभी
कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा और उनकी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
राजपुरोहित ने पूर्व अध्यक्ष मनोज भारद्वाज के कार्यकाल की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भले ही उनका कार्यकाल छोटा रहा हो, लेकिन उन्होंने संगठन को मजबूत करने में बेहतरीन काम किया।
Comment List