Saif Ali Khan के घर पहुंची मुंबई पुलिस,

By Desk
On
 Saif Ali Khan के घर पहुंची मुंबई पुलिस,

अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर हुए हमले की जांच के लिए लगातार काम कर रही है। सैफ अली खान के घर से पुलिस ने उनके ब्लड सैंपल और कपड़े इकट्ठे किए है। एएनआई के पास उपलब्ध आरोपियों की रिमांड कॉपी में कहा गया है कि हमले के समय सैफ अली खान ने जो कपड़े पहने थे, उन्हें जांच के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

इसके अलावा, घटना की रात आरोपी शरीफुल इस्लाम के पहने कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए हैं, जिसके लिए सैफ अली खान के रक्त के नमूने भी एकत्र किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सैफ के खून के नमूने और कपड़े तथा हमलावर के कपड़े फोरेंसिक लैब (एफएसएल) भेजे गए हैं ताकि यह साबित हो सके कि हमलावर के कपड़ों पर दिख रहे खून के धब्बे अभिनेता के ही हैं।

अन्य खबरें  वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ी

शुक्रवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपी की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी। कोर्ट ने कहा कि मामले में पर्याप्त प्रगति हुई है और अन्य परिणामी पहलुओं की जांच करना आवश्यक है। अपराध गंभीर है और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।

अन्य खबरें  अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड में 'गुटबाजी' पर खुलकर बात की,

मुंबई पुलिस ने चाकू घोंपने के मामले में और भी साथियों के शामिल होने का संदेह जताते हुए आरोपी की और हिरासत मांगी थीबॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर पिछले सप्ताह एक घुसपैठिये ने हमला किया था, जिसकी बाद में पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई, जो चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा था। आरोपी के साथ हिंसक झड़प के बाद सैफ अली खान की वक्षीय रीढ़ और शरीर के अन्य अंगों पर चाकू के घाव हो गए। हमले के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

अन्य खबरें  पुष्पा 2 : द रूल जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर,

बुधवार को मुंबई पुलिस को अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर आरोपी के कई फिंगरप्रिंट मिले। पुलिस को इमारत की सीढ़ियों, शौचालय के दरवाजे और उसके बेटे जेह के कमरे के दरवाज़े के हैंडल पर आरोपी के फिंगरप्रिंट मिले। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान के घर पहुंचने से पहले तीन घरों में घुसने की कोशिश की थी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद
युवती से दोस्ती का दबाव बना रहा युवक हुआ गिरफ्तार, सुबह त्रिवेणी बत्ती की घटना
राजस्थान पर्यटन नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को बनाया जा रहा आसान-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
12 लाख की ऑनलाईन ठगी के मामलें में तीन साल से फरार मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार
जेएलएफ व्लादोलिद 2025: साहित्य, संस्कृति और विचारों का उत्सव
इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 में सिद्धारमैया ने राजनाथ को किया इंवाइट,
दिल्ली में ही क्यों बुलाई पंजाब के विधायकों की बैठक?
इंद्राणी मुखर्जी की विदेश यात्रा की याचिका SC ने की खारिज