सरकार को लगा दिया 50 हजार का जुर्माना,

By Desk
On
   सरकार को लगा दिया 50 हजार का जुर्माना,

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव से एक कार्यकर्ता के निष्कासन को अवैध घोषित करते समय कानून के वास्तविक इरादे की सराहना किए बिना राजनीतिक दबाव में आदेश पारित करने के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश देने को कहा है। 20 जनवरी के आदेश में न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने एक्सटर्नमेंट आदेश में विसंगतियों का हवाला दिया और कहा कि गवाहों का कोई बयान दर्ज नहीं किया गया था और मामलों का पंजीकरण इसके लिए आधार नहीं हो सकता है। जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ता अनंतराम अवासे ने वनों की कटाई के विरोध के बाद उन्हें एक साल के लिए निर्वासित करने के बुरहानपुर जिला मजिस्ट्रेट के जनवरी 2024 के आदेश के खिलाफ अदालत का रुख किया।

कोर्ट ने अवासे को परेशान करने के लिए राज्य सरकार पर ₹50,000 का जुर्माना लगाया। इसमें कहा गया है कि मजिस्ट्रेट के आदेश में वन अपराधों का उल्लेख किया गया है। इसमें कहा गया है कि वे मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 के तहत अवासे को निर्वासित करने का आधार नहीं हो सकते। अदालत ने कहा कि कानून कहता है कि एक दोषी व्यक्ति को निर्वासित किया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि यह दिखाने के लिए रिकॉर्ड पर कोई सामग्री नहीं है कि अवासे को 2019 और 2022 में उसके खिलाफ दर्ज दो अन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया है। 

अन्य खबरें  महाकुंभ भगदड़ पर याचिका SC में खारिज, कहा- हाई कोर्ट जाएं

अदालत ने कहा कि अवासे को दोषी ठहराए बिना उसके खिलाफ मध्य प्रदेश सुरक्षा अधिनियम के प्रावधान लागू नहीं किए जा सकते थे, और इसलिए निर्वासन आदेश अवैध था और खारिज कर दिया गया। अदालत ने कहा कि मजिस्ट्रेट ने बयान दर्ज करने में उनकी विफलता को छुपाने की कोशिश की। इसमें कहा गया है कि अधिकारी ने यह कहकर अदालत को गुमराह किया कि कोई भी गवाह बयान दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया।

अन्य खबरें  अमेरिका से भारतीयों की वापसी पर 2 बजे संसद में बयान देंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद
युवती से दोस्ती का दबाव बना रहा युवक हुआ गिरफ्तार, सुबह त्रिवेणी बत्ती की घटना
राजस्थान पर्यटन नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को बनाया जा रहा आसान-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
12 लाख की ऑनलाईन ठगी के मामलें में तीन साल से फरार मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार
जेएलएफ व्लादोलिद 2025: साहित्य, संस्कृति और विचारों का उत्सव
इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 में सिद्धारमैया ने राजनाथ को किया इंवाइट,
दिल्ली में ही क्यों बुलाई पंजाब के विधायकों की बैठक?
इंद्राणी मुखर्जी की विदेश यात्रा की याचिका SC ने की खारिज