कांग्रेस पुराने पापों के लिए माफी मांगे : मोहन यादव

By Desk
On
   कांग्रेस पुराने पापों के लिए माफी मांगे : मोहन यादव

महेश्वर । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा महात्मा गांधी और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है, इसलिए कांग्रेस को अपने पुराने पापों के लिए माफी मांगना चाहिए।
मोहन यादव सरकार के कैबिनेट की बैठक महेश्वर में हो रही है। इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री यादव ने कांग्रेस की महू में होने वाली रैली को लेकर हमला बोला और कहा, "यह बाबासाहेब अंबेडकर की जन्म स्थली वाला प्रदेश है। बाबासाहेब ने समाज को समानता और सह-अस्तित्व का संदेश दिया है। उस भावना के अनुसार प्रदेश में बेहतर से बेहतर काम कर रहे हैं। कांग्रेस कुछ भी नाटक करें, कांग्रेस को जनता अच्छी तरह जानती है। उन्होंने महात्मा गांधी के साथ क्या किया, उनके वंशजों के साथ क्या किया है। इसी तरह डॉ. अंबेडकर के साथ क्या किया और संविधान का जितना मखौल कांग्रेस ने उड़ाया, उतना किसी ने नहीं किया।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नकली आंसू बहाकर चाहती है कि उसके पुराने पापों को छुपा दिया जाए, यह संभव नहीं। कांग्रेस सबक लेगी और जनता का दिल जीतने के लिए पुराने पापों के लिए माफी मांगेगी।

अन्य खबरें  राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर उठ रहे सवाल,

महेश्वर में हो रही कैबिनेट की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में होने वाली कैबिनेट की बैठक में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मिशन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही साथ उन्हें स्मरण करके धार्मिक शहरों में शराबबंदी के निर्णय की तरफ बढ़ रहे हैं। उम्मीद कर रहा हूं कि जिस प्रकार वर्तमान के समय में शराब के कारण घर-परिवार बर्बाद हो जाते हैं, बीमारी आती है, अस्पताल का खर्च बढ़ जाता है, समाज में अशांति आदि होती है। घर टूटते हैं, बीमारी फैलती है, इससे खासकर महिलाओं को कष्ट होता है। उसे रोका जा सकेगा।

अन्य खबरें ट्रस्ट ऑफ़ प्रेसमैन के सदस्यों ने पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प !

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद
युवती से दोस्ती का दबाव बना रहा युवक हुआ गिरफ्तार, सुबह त्रिवेणी बत्ती की घटना
राजस्थान पर्यटन नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को बनाया जा रहा आसान-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
12 लाख की ऑनलाईन ठगी के मामलें में तीन साल से फरार मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार
जेएलएफ व्लादोलिद 2025: साहित्य, संस्कृति और विचारों का उत्सव
इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 में सिद्धारमैया ने राजनाथ को किया इंवाइट,
दिल्ली में ही क्यों बुलाई पंजाब के विधायकों की बैठक?
इंद्राणी मुखर्जी की विदेश यात्रा की याचिका SC ने की खारिज