बच्चों का नशे के प्रति रुझान चिंता का विषय :अशोक गहलोत

नशे से हमारी नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है !

On
बच्चों का नशे के प्रति रुझान चिंता का विषय :अशोक गहलोत

जयपुर 22जनवरी । युवाओं तथा छात्रों में नशे के प्रति बढ़ते रुझान की ख़बरों से चिंतित पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने X पर ट्वीट करके कहा कि पूरे देश में नशे की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। पहले आमतौर पर कॉलेज में जाने पर बच्चों का नशे के प्रति रुझान दिख सकता था परन्तु अब स्कूली बच्चों से बात करने पर पता चलता है कि अब स्कूल भी इस समस्या से अछूते नहीं हैं। गहलोत ने कहा कि 10वीं, 12वीं के बच्चे भी शराब और ड्रग्स की ओर बढ़ रहे हैं। बच्चों द्वारा हर छोटे-बड़े सेलिब्रेशन में शराब का सेवन किया जा रहा है जो पूरे समाज के लिए गंभीर चिन्ता का विषय है।

उन्होंने कहा कि नशे के बढ़ते खेल के पीछे वजह प्रशासन और सरकार का इस ओर ध्यान नहीं देकर  इस पर रोक के लिए गंभीर न होना  ।  उन्होंने कहा कि पुलिस की इस व्यापार में शामिल लोगों के साथ संलिप्तता तथा पैरेंट्स के पास बच्चों के लिए पर्याप्त समय न होना इससे युवा नशे की ओर आकर्षित होते है पूर्व मुख्य मंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान की ही बात करें तो 5 साल में 50 से अधिक पुलिसकर्मी नशे के कारोबार में शामिल पाए गए हैं। 

अन्य खबरें  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 44 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी

उन्होंने कहा कि ड्रग्स पर प्रतिबंध के कानून हैं एवं सजा का भी प्रावधान है परन्तु ट्रायल का लम्बा समय, सबूतों का अभाव जैसी वजहों से आरोपी छूट जाते हैं। MDMA टैबलेट जैसे ड्रग्स बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं जिससे युवा इसके चंगुल में फंसते जा रहे हैं और हमारी नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है। दो साल पहले मैंने देशभर में बढ़ रहे क्लब और पब कल्चर के बारे में बयान दिया और इन पर सख्ती की तो मेरा काफी विरोध हुआ परन्तु मेरा इरादा युवाओं की बेहतरी का रहा। नशे की लत ऐसी ही होती है जिसमें नशा करने वाले व्यक्ति को मना करने या सही राह दिखाने पर वो विरोध करता है। 

अन्य खबरें जेएलएफ व्लादोलिद 2025: साहित्य, संस्कृति और विचारों का उत्सव

गहलोत ने कहा कि हम सभी को सरकार एवं समाज दोनों के तौर पर ये सोचना होगा कि क्या पैसा कमाना, स्वयं के लिए सुख-सुविधाएं जुटाते रहना या अन्य प्राथमिकताएं हमारे बच्चों के भविष्य से अधिक जरूरी हैं? क्या इसको लेकर कोई प्रभावी कार्रवाई हम नहीं कर सकते?
उन्होंने कहा कि वैसे तो ये समस्या पूरे प्रदेश में ही फैलती जा रही है परन्तु गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर में तस्कर गैंग सक्रिय रूप से नशे का कारोबार चला रहे हैं। हमारे समय लगातार इन पर कार्रवाई की गईं थी। अब राजस्थान सरकार को विशेष तौर पर इन इलाकों पर फोकस कर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे युवाओं के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

अन्य खबरें  विभिन्न कृषि उपज मण्डी समितियों में होंगे विकास कार्य

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News