जेकेके: मंच पर सितारों से चमके नन्हें कलाकार

By Desk
On
    जेकेके: मंच पर सितारों से चमके नन्हें कलाकार

 जयपुर । जवाहर कला केन्द्र में सजे बच्चों के संसार में शनिवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। जूनियर समर कैम्प में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने अपने हुनर से मंच को सजाकर खूब वाहवाही लूटी। किसी ने सोलो एक्ट से और गीत गाकर समां बांधा तो किसी ने जोश भरी कविताएं पढ़ी, किसी ने वायलिन और गिटार पर धुन छेड़ी, बांसुरी से निकली स्वर लहरियों ने सुकून दिया तो स्टैंड अप कॉमेडी ने गुदगुदाया। मौका था केन्द्र के प्रयास नौनिहाल के अंतर्गत वीकली प्रोग्राम 'हारमोनी' का। हारमोनी की पहली कड़ी में ओपन माइक का आयोजन कर सभी कला विधाओं के प्रतिभागियों को खुला मंच प्रदान किया गया।

केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने बच्चों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बच्चों को मंच देने के लिए किया गया है। सभी बच्चे जो सीख रहे है उनकी प्रस्तुति देने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा, सभी विधाओं के बच्चों के एक मंच पर आने से आपसी सामंजस्य बढ़ेगा। केन्द्र के वरिष्ठ लेखाधिकारी चेतन कुमार शर्मा ने अपनी कविता, 'जवाहर कला केन्द्र का आंगन है सबसे निराला, सूरज की किरणों की तरह हमेशा बिखेरे उजाला' के साथ बच्चों का साथ दिया।

Read More  नई सोच और नए तरीके के साथ मण्डल कार्ययोजना बना करे आमजन के आवास का सपना साकार -आवासन आयुक्त

31 प्रतिभागियों ने ओपन माइक सेशन में हिस्सा लिया। रिधान ने 'आ, चल के तुझे मैं लेके चलूँ एक ऐसे गगन के तले, जहाँ ग़म भी ना हो, आँसू भी ना हो, बस प्यार ही प्यार पले' गीत के साथ ओपन माइक में सबसे पहले अपनी हाजिरी लगाई। मनन ने रामधारी सिंह दिनकर के कविता कोश 'रश्मिरथी' के अंश कृष्ण की चेतावनी को पढ़कर सुनाया। पूर्वी ने अपनी कविता में हनुमान जी की महिमा का बखान किया। सोहन लाल द्विवेदी की कविता, 'लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती' पढ़कर मान्या ने सभी को जोश से भर दिया। 'लाल-लाल मोती जैसे, चमकते अनार के दाने, जैसे जेकेके में, रंग बिरंगे अफसाने, आओ सब मिलकर, बांटे ये मीठे दाने, जैसे जेकेके में, मस्ती के बहाने' कोमल कल्पनाओं के सागर से निकली कविता से श्रीत ने समां बांधा। दक्ष गुप्ता ने 3 मिनट के एक्ट में अनाथ बच्चे की मार्मिक कहानी को साकार किया, अनाम्या की बांसुरी से निकले सुरों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फोटोग्राफी के बच्चे इन लम्हों को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। अद्विक, वंशिका, हिमांशी, गायत्री, नायसा, अंजलि ने कविता तो अभिनीति ने कहानी पढ़ी। शिवांग, अधवि ने गिटार तो सुजान ने वायलिन की प्रस्तुति दी। मयंक, मनस्वी ने पियानो बजाया तो मो. आदिल, भव्यांश, शौर्य ने तबला वादन किया। शारवी ने सालो तो आदित्य ने माइम एक्ट किया। मनन्या और सिया ने गीत गाए। लवेश, तश्वी, प्राथू, प्रियांश, गर्वित, रिया ने भी अपनी अपनी विधाओं की प्रस्तुति दी।

Read More rajasthans new tourism policy will come soon /राजस्थान की नई पर्यटन नीति जल्द आयेगी- दिया कुमारी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को  pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 
जयपुर 14 सितंबर। राजस्थान पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड हासिल किया है।...
खाने के तेल पर आयात सीमा शुल्क बढ़ाने का भारतीय किसान संघ ने किया स्वागत
भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किए छह बम, दूर-दूर तक सुनायी दिए तेज धमाके
राजस्थान जल महोत्सव में दिलाई जलसंग्रहण की शपथ
कार-पिकअप की टक्कर में तीन की मौत, मरने वालों में आठ महीने का बच्चा भी
मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव
भाजपा ने सदस्यता अभियान में देश में 11 दिनों में बनाए 3 करोड़ से ज्यादा सदस्य : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल