पति ने की पत्नी की हत्या...
जयपुर । रामगंज थाना इलाके में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। जानकारी में सामने आया है कि मारपीट करने पर पति से बचने के लिए पत्नी छत पर भागी थी। जहां आरोपित पति ने चौथी मंजिल से पत्नी को धक्का देकर नीचे फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
थानाधिकारी रामगंज उदय सिंह यादव ने बताया कि मृतका शिवानी (28) आगरा (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली थीं। जिसकी नौ साल पहले शादी हंसराज जाटव निवासी रैगरों की कोठी रामगंज से हुई थी। दोनों के पांच साल का बेटा भी है। तेईस मई की रात ग्यारह बजे शिवानी चौथी मंजिल स्थित मकान से नीचे गिर गई थी। जिसे पड़ोसियों की मदद से परिवार के लोगों ने लहूलुहान हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर पुलिस सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतका शिवानी की मां फूलवती ने रामगंज थाने में दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही शिवानी का पति व सुसरालवाले उसके साथ मारपीट करते थे। पति हंसराज आए दिन मारपीट कर पीहर से दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाता था। रुपये की व्यवस्था नहीं हो सकी। तेईस मई की रात उसकी ननद ने फोन कर बताया कि शिवानी को उसके पति ने चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया है,जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर गए है। पूछने पर बताया कि झगड़ा होने पर शिवानी के साथ पति हंसराज मारपीट कर रहा था। अपनी जान बचाने के लिए शिवानी भागते हुए चौथी मंजिल स्थित छत पर पहुंच गई। जहां पीछे-पीछे हंसराज भी छत पर पहुंच गया और मारपीट कर शिवानी को धक्का देकर छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या, आत्महत्या और हादसा तीनों एंगल को लेकर जांच कर रही है।
Comment List