वर्दी की आड़ में कांस्टेबल करवा रहा था तस्करी
पाली। पाली में एक निजी बस की चेकिंग के दौरान पुलिस को डोडा-पोस्त से भरा एक बैग मिला। पूछताछ में कंडक्टर ने बताया कि यह डोडा पोस्त उसने बांसवाड़ा के एक कांस्टेबल से लिया। पाली पुलिस की सूचना पर कांस्टेबल के सरकारी क्वार्टर पर बांसवाड़ा पुलिस ने जांच की तो वहां से डोडा-पोस्त मिला। मामले में पाली पुलिस ने बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया, वहीं बासंवाड़ा पुलिस ने कांस्टेबल की पत्नी को गिरफ्तार किया और कांस्टेबल को भी हिरासत में लिया है।
एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने शुक्रवार को बांसवाड़ा से जोधपुर चलने वाली निजी बसों की चेकिंग की। बूसी गांव में एक निजी बस की चैकिंग के दौरान गुड़ा एंदला एसएचओ प्रवीण कुमार और उनकी टीम को बस की डिग्गी में 15 किलो 652 ग्राम डोडा-पोस्त से भरा ट्रॉली बैग मिला। पूछताछ में बीकानेर जिले के मिठडिया (बज्जू) निवासी बस के कंडक्टर श्रवण (32) पुत्र भंवरलाल ने बताया कि यह डोडा-पोस्त वह गोदावास (बालोतरा) हाल कांस्टेबल पुलिस थाना राजतालाब (बांसवाड़ा) सुनिल पुत्र बिरमराम से लेकर आया। इस पर पाली पुलिस ने आरोपी कंडक्टर श्रवण को गिरफ्तार किया और उससे मिली सूचना से बांसवाड़ा के राजतालाब पुलिस को अवगत करवाया।
पाली पुलिस की सूचना पर बांसवाड़ा थाना पुलिस ने कांस्टेबल सुनील के कोतवाली थाना परिसर में स्थित सरकारी क्वार्टर की तलाशी ली। जहां उन्हें घर में रखा अवैध डोडा-पोस्त मिला। मामले में बांसवाड़ा पुलिस ने कांस्टेबल सुनील की पत्नी गुड्डी को गिरफ्तार किया और कांस्टेबल सुनील को भी दस्तयाब किया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Comment List