लोस चुनाव : छठे चरण में उप्र की 14 सीटों पर नौ बजे तक 12.33 प्रतिशत हुआ मतदान

By Desk
On
   लोस चुनाव : छठे चरण में उप्र की 14 सीटों पर नौ बजे तक 12.33 प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में आज शनिवार को उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटों में इन सीटों पर कुल 12.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान 14.61 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम 7.45 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक छठे चरण में उप्र की जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उन सीटों पर पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक सुल्तानपुर 14.11 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 12.89 प्रतिशत, फूलपुर 7.45 प्रतिशत, इलाहाबाद 9.37 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 14.61 प्रतिशत, श्रावस्ती 9.95 प्रतिशत, डुमरियागंज 13.38 प्रतिशत, बस्ती 14.26 प्रतिशत, संत कबीरनगर 12.73 प्रतिशत, लालगंज (सुरक्षित) 10.95 प्रतिशत, आजमगढ़ 14.17 प्रतिशत, जौनपुर 12.91 प्रतिशत, मछलीशहर (सुरक्षित) 13.33 प्रतिशत और भदोही लोकसभा सीट पर 12.84 प्रतिशत में मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read More  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुँचे

इन 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरूष तथा 16 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एवं सबसे कम छह उम्मीदवार डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। इस चरण में दो करोड़ 70 लाख 69 हजार 874 मतदाता सभी 162 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

Read More  मुख्यमंत्री योगी ने 1334 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

इन सीटों पर सबकी नजरें

Read More  भाजपा नेता के गनर ने खुद को मारी गोली मौत , पुलिस जांच में जुटी

इस छठे चरण में मुख्यरूप से सुल्तानपुर से भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, आजमगढ़ से भाजपा के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और सपा के धर्मेन्द्र यादव, श्रावस्ती से भाजपा के साकेत मिश्र, डुमरियागंज से भाजपा के जगदम्बिका पाल, इलाहाबाद से भाजपा के नीरज त्रिपाठी और कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह और जौनपुर से भाजपा की टिकट पर कृपाशंकर सिंह चुनाव मैदान में हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

serial blast in lebanon leaves more than 1000 injured including /लेबनान में सीरियल ब्लास्ट, ईरान के राजदूत समेत 1000 से ज्यादा घायल serial blast in lebanon leaves more than 1000 injured including /लेबनान में सीरियल ब्लास्ट, ईरान के राजदूत समेत 1000 से ज्यादा घायल
लेबनान में सीरियल ब्लास्ट हुआ है। यहां पेजर ब्लास्ट में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इन...
actress and MP Kangana ranaut again accused of exploitation/ एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने फिर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के शोषण का आरोप लगाया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया 201 यूनिट रक्तदान
jaipur police will run intensive inspection campaign for one month/ जयपुर पुलिस एक माह तक चलाएगी सघन निरीक्षण अभियान
गाजे बाजे के साथ शुरू हुआ गणपति विसर्जन, कड़े रहे सुरक्षा के बंदोबस्त
घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग की शिकायत, रसद विभाग की टीम ने की कार्रवाई
भाजपा नेताओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया