सपा की मतदाताओं से अपील, लोकतंत्र के उत्सव चुनाव में पहले मतदान, फिर करें जलपान
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने छठे चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर जनता से वोट की अपील की है। सपा ने पहले मतदान, फिर जलपान की बात करते हुए मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व भागीदार बनकर चुनाव को सफल बनाने की बात कही है।
सपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि पहले मतदान, फ़िर जलपान। आज लोकतंत्र के महापर्व का छठा चरण है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। जय हिन्द!
वहीं, सपा ने छठे चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या,अनियमितता आने पर 10 हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए हैं। इन नम्बरों पर पार्टी कार्यकर्ता, नेता संपर्क कर अपनी शिकायत बातें सकते हैं। इन शिकायतों को तुरंत चुनाव आयोग को भेजने के लिए लखनऊ में बने सपा चुनाव कंट्रोल रूम से व्यवस्था की गई है।
Comment List