करवाएं Jio का ये रिचार्ज, फ्री में मिलेगा Netflix

By Desk
On
 करवाएं Jio का ये रिचार्ज, फ्री में मिलेगा Netflix

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज और मूवी देखना आज कल काफी ट्रेंड में है। लेकिन जब हमारे पास इनका सब्सक्रिप्शन नहीं होता तो काफी परेशानी होती है, क्योंकि अलग-अगल प्लेटफॉर्म सर्विस लेने के लिए काफी महंगा पड़ता है। जिस वजह हर कोई इन प्लेटफॉर्म का मजा नहीं ले पाता है। बहुत से यूजर इसे एक्स्ट्रा खर्चा मानकर अपने मनोरंजन के लिए खास अहमियत नहीं समझते। यूजर्स की इस परेशानी को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान के साथ ओटीटी की सर्विस भी दे रही हैं। अगर आप भी जियो यूजर हैं तो रिचार्ज प्लान के साथ ही ओटीटी का मजा ले सकते हैं। इस आर्टिकल में जियो के कुछ प्लान की जानकारी दे रहे हैं, जिनके साथ Netflix, Prime Video और Disney+Hotstar का मजा फ्री में इंजॉय कर सकते हैं।

जियो का सबसे सस्ता प्लान

Read More रिलायंस रिटेल और डेल्टा गैलिल ने भारत में परिधान क्षेत्र में इनोवेशन के लिए मिलाया हाथ  

ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ जियो का सबसे सस्ता प्लान 398 रुपये में आता है। यह  प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 56 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान में आपको मिलेगा Sony LIV के साथ Jio TV का एक्सेस, ZEE5 और 1 महीने के लिए Jio Cinema Premium subscription की सुविधा मिलती है।

Read More धाँसू फ़ीचर्स के साथ हुआ Apple iPhone 16 लॉन्च 

जियो 857 रुपये वाला प्लान

जियो का दूसरा प्लान 857 रुपये में आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। प्लान में 168 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।  इस प्लान में आपको Prime Video Mobile Edition का 84 दिन का सब्सक्रिप्शन और जियो टीवी, जियो सिनेमा और JioCloud की सुविधा मिलेगी।

जियो के 1099 और 1198 रुपये वाला प्लान

जियो का यह तीसरा और चौथा प्लान 1099 और 1198 रुपये में आता है। दोनों ही प्लान में 168 GB डेटा की सुविधा मिलती है। प्लान 84 दिन कै वैधता के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

1099 रुपये वाले प्लान में Netflix Mobile की सुविधा मिलती है। वहीं, 1198 रुपये वाले प्लान के साथ Prime Video Mobile, Disney+Hotstar Mobile (3 months) और JioTV की सुविधा मिलेगी। वहीं साथ में 84 दिन का JioCinema Premium Subscription मिलता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

serial blast in lebanon leaves more than 1000 injured including /लेबनान में सीरियल ब्लास्ट, ईरान के राजदूत समेत 1000 से ज्यादा घायल serial blast in lebanon leaves more than 1000 injured including /लेबनान में सीरियल ब्लास्ट, ईरान के राजदूत समेत 1000 से ज्यादा घायल
लेबनान में सीरियल ब्लास्ट हुआ है। यहां पेजर ब्लास्ट में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इन...
actress and MP Kangana ranaut again accused of exploitation/ एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने फिर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के शोषण का आरोप लगाया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया 201 यूनिट रक्तदान
jaipur police will run intensive inspection campaign for one month/ जयपुर पुलिस एक माह तक चलाएगी सघन निरीक्षण अभियान
गाजे बाजे के साथ शुरू हुआ गणपति विसर्जन, कड़े रहे सुरक्षा के बंदोबस्त
घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग की शिकायत, रसद विभाग की टीम ने की कार्रवाई
भाजपा नेताओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया