करवाएं Jio का ये रिचार्ज, फ्री में मिलेगा Netflix

By Desk
On
 करवाएं Jio का ये रिचार्ज, फ्री में मिलेगा Netflix

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज और मूवी देखना आज कल काफी ट्रेंड में है। लेकिन जब हमारे पास इनका सब्सक्रिप्शन नहीं होता तो काफी परेशानी होती है, क्योंकि अलग-अगल प्लेटफॉर्म सर्विस लेने के लिए काफी महंगा पड़ता है। जिस वजह हर कोई इन प्लेटफॉर्म का मजा नहीं ले पाता है। बहुत से यूजर इसे एक्स्ट्रा खर्चा मानकर अपने मनोरंजन के लिए खास अहमियत नहीं समझते। यूजर्स की इस परेशानी को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान के साथ ओटीटी की सर्विस भी दे रही हैं। अगर आप भी जियो यूजर हैं तो रिचार्ज प्लान के साथ ही ओटीटी का मजा ले सकते हैं। इस आर्टिकल में जियो के कुछ प्लान की जानकारी दे रहे हैं, जिनके साथ Netflix, Prime Video और Disney+Hotstar का मजा फ्री में इंजॉय कर सकते हैं।

जियो का सबसे सस्ता प्लान

अन्य खबरें  देश की एजेंसियों पर सवाल उठाना संविधान की मूल भावना के विरुद्ध-देवनानी 

ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ जियो का सबसे सस्ता प्लान 398 रुपये में आता है। यह  प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 56 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान में आपको मिलेगा Sony LIV के साथ Jio TV का एक्सेस, ZEE5 और 1 महीने के लिए Jio Cinema Premium subscription की सुविधा मिलती है।

जियो 857 रुपये वाला प्लान

जियो का दूसरा प्लान 857 रुपये में आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। प्लान में 168 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।  इस प्लान में आपको Prime Video Mobile Edition का 84 दिन का सब्सक्रिप्शन और जियो टीवी, जियो सिनेमा और JioCloud की सुविधा मिलेगी।

जियो के 1099 और 1198 रुपये वाला प्लान

जियो का यह तीसरा और चौथा प्लान 1099 और 1198 रुपये में आता है। दोनों ही प्लान में 168 GB डेटा की सुविधा मिलती है। प्लान 84 दिन कै वैधता के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

1099 रुपये वाले प्लान में Netflix Mobile की सुविधा मिलती है। वहीं, 1198 रुपये वाले प्लान के साथ Prime Video Mobile, Disney+Hotstar Mobile (3 months) और JioTV की सुविधा मिलेगी। वहीं साथ में 84 दिन का JioCinema Premium Subscription मिलता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ? आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ?
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
राजस्थान के मंत्रियों के लिए 13.60 करोड़ रुपए में 40 फॉच्यूनर गाड़ियां खरीदेगी सरकार !
राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 
संगीतमयी अंदाज़ में सजी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोकप्रिय सांस्कृतिक श्रृंखला ‘कल्चर डायरीज’ की अलबेली शाम !
पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स