लोक परिवहन की बस ने साइकिल सवार को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर लगाई आग, शव को लेकर सड़क पर बैठे

By Desk
On
   लोक परिवहन की बस ने साइकिल सवार को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर लगाई आग, शव को लेकर सड़क पर बैठे

हनुमानगढ़ । जंक्शन सिटी थाना क्षेत्र के गांव मक्कासर में राजस्थान लोक परिवहन की बस ने शुक्रवार को साइकिल सवार को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर बस में आग लगा दी और शव को लेकर सड़क पर बैठ गए। मौके पर पहुंचीं हनुमानगढ़ एसडीएम दिव्या चौधरी ने ग्रामीणों की समझाइश की। मांगों पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने शव काे उठाने दिया। जिला अस्पताल हनुमानगढ़ में पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया।

हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ जा रही राजस्थान लोक परिवहन की बस ने मक्कासर की गली नंबर-5 पर साइकिल सवार इसी गांव के निवासी बलकार सिंह (55) पुत्र सुखदेव सिंह को कुचल दिया। हादसे के बाद काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची, तो ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने सवारियां उतार कर बस में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के शव को लेकर सड़क पर बैठ जाने से लंबा जाम लग गया था। ग्रामीणों का कहना था कि वे लोक परिवहन की बस को मक्कासर से नहीं गुजरने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने बसों की स्पीड कम करने, मृतक के परिवार को मुआवजा देने और बस ड्राइवर को तुंरत गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान मौके पर जंक्शन सिटी थाना और टाउन थाना पुलिस के साथ आरएसी के जवान तैनात रहे।

अन्य खबरें  शांति समिति की बैठक : होली-ईद पर शांति व्यवस्था के निर्देश

ग्रामीणों से बातचीत के बाद एसडीएम दिव्या चौधरी ने बताया कि मक्कासर गांव से लोक परिवहन की बसों के आवागमन को बंद रखने पर सहमति बनी है। स्पीड ब्रेकर बनाने और वाहनों की रफ्तार कम करवाने की मांग भी मानी गई है। मृतक के परिवार को चिरंजीवी योजना और अन्य किसी तरीके से सरकार से सहायता दिलवाने की मांग पर प्रशासन से सहमति बनी है। वहीं, बस चालक पर कानून के तहत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने पर भी सहमति बनी है।

अन्य खबरें  कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने की जेडीए अफसरों के साथ बैठक

हनुमानगढ़ जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने बताया कि पहले भी ऐसे हादसे हुए हैं। आज फिर राजस्थान लोक परिवहन की तेज रफ्तार बस ने धीमी गति से जाते एक साइकिल सवार किसान भाई को कुचल दिया। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन वो देर तक नहीं आई। तब तक ग्रामीणों का सब्र टूट गया और उन्होंने आगजनी कर दी। अगर समय पर पुलिस आ जाती तो ये घटना नहीं होती।

अन्य खबरें  सीएम भजनलाल शर्मा ने दिया राजस्थान में फिल्म शूटिंग का न्योता,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News