पेट्रोल की बोतल के साथ ट्रेन के कोच में बंद युवक ने दी आत्महत्या की धमकी

By Desk
On
   पेट्रोल की बोतल के साथ ट्रेन के कोच में बंद युवक ने दी आत्महत्या की धमकी

बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार काे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन में सवार एक शख्स ने अपने को दिव्यांग कोच में बंद कर आत्मदाह की धमकी दे दी। वह हाथ में पेट्रोल की बोतल भी साथ में लिये हुए था।

यह पूरा मामला गजरौला से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन का है, जिसमें बिजनौर जिले के ग्राम पीपलसाना निवासी भारत भूषण गजरौला से बिजनौर के लिए ट्रेन में सवार हुआ था। ट्रेन के लगभग 10 बजे बिजनौर पहुंचने पर उसने स्वयं को दिव्यांग कोच में बंद कर लिया। युवक अपने आत्मदाह की घोषणा चिल्ला चिल्लाकर करने लगा। स्टेशन प्रभारी एवं स्टाॅफ ने पुलिस को और जीआरपी को सूचना दी। सूचना पर एसडीएम, सीओ पुलिस स्टेशन पर पहुंचे, जहां उसको मनाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। भारत भूषण का कहना था कि वह अपनी जमीन वापस चाहता है, जो भूमाफिया ने अपने कब्जे में की हुई है। वर्ष 2020 से वह जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अन्य खबरें  पहली वर्षगांठ पर शुरू हुए उत्सव, CM Yogi करने वाले हैं ये काम

भारत भूषण की ससुराल जिले के ग्राम आदोपुर में है। उसकी पत्नी सात बहनें हैं। कोई भाई नहीं है। सास के नाम लगभग चार बीघा जमीन है, जिस पर भूमाफिया का कब्जा है। उस पर प्लाटिंग कर दी गई है। सास ने भारत भूषण की पत्नी बबीता के नाम जमीन की पावर ऑफ अटार्नी दी हुई है। जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए 2020 से वह अधिकारियों के चक्कर काट रहा है पर कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने ये कदम उठाने की बात स्वीकार की है।

अन्य खबरें  महाकुंभ में वीआईपी लोगों को महत्व देने पर उठाए सवाल

भारत भूषण के अनुसार 607 ख नंबर 84, पर विवेक चौधरी तथा 682/683ख पर अन्य काबिज है जो काफी प्रभावशाली भी है। दिव्यांग कोच में बंद भारत भूषण हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर जमीन पर कब्जा हटाने की मांग पर अड़ा रहा अन्यथा ऐसा नहीं होने पर कोच में उसने आत्मदाह करने की चेतावनी दी जिसके बाद अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। ढाई घंटे तक उसे मनाने में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लगे रहे। जमीन की नाप तोल कर उसको कब्जा मुक्त कर दिलाने के अश्वासन पर युवक को मनाने में सफल हुए जिसके बाद 12.55 बजे (लगभग दो घंटे चालीस मिनट बाद) ट्रेन बिजनौर स्टेशन से नजीबाबाद के लिए चल पाई। युवक भारत भूषण को रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया है जिस पर ट्रेन को बाधित किये जाने व रेलवे संपत्ति को नुकसान के साथ आत्महत्या की धमकी में कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।
 

अन्य खबरें  स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर नमन किया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   मोदी के परिधान में दिखा पारंपरिक और आधुनिकता का संगम, मोदी के परिधान में दिखा पारंपरिक और आधुनिकता का संगम,
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 76वें गणतंत्र दिवस पर खास लुक में नजर आए। 26 जनवरी को उन्होंने  सफेद रंग का...
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 : ड्रोन शो से रोमांचित हो उठे लोग,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा,
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने फहराया तिरंगा,
जयपुर मेट्रो में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो वैभव गालरिया ने ध्वजारोहण 
गणतंत्र दिवस पर उदयपुर में एट होम आयोजित