आरबीआई मुख्‍यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मामला दर्ज

By Desk
On
   आरबीआई मुख्‍यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मामला दर्ज

 नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को शुक्रवार को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इसमें आरबीआई के मुंबई मुख्‍यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये ई-मेल आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर आया है, जिसमें धमकी रूसी भाषा में दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरबीआई मुख्‍यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल की जानकारी मिलने पर मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहित की संबंधित धाराओं के तहत इस मेल को भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आज सुबह मुंबई स्थित आरबीआई मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला। इस धमकी के संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल जांच चल रही है।

अन्य खबरें  सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट,

उल्‍लेखनीय है कि रिजर्व बैंक को यह धमकी भरा ई-मेल आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने के दो दिन बाद आया है। मल्होत्रा ने शक्तिकांत दास की जगह ली है, जिन्होंने छह साल तक इस पद की जिम्मेदारी संभाली।

अन्य खबरें  ट्रंप की शपथ के बाद शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1,235 अंक गिरा,

 

अन्य खबरें  इस साल भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या पहुंचेगी 900 मिलियन के पार,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News