महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुँचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

By Desk
On
  महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुँचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री प्रयागराज में साधु संतों से भेंट कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। अक्षयवट कारिडोर, हनुमान मंदिर कारिडोर, सरस्वती कूप कारिडोर, भरद्वाज आश्रम कारिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कारिडोर बनाया जा रहा है।

अन्य खबरें  मिल्कीपुर में अखिलेश यादव ने किया बीजेपी की हार का दावा,

प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

अन्य खबरें  CM योगी और उपमुख्यमंत्रियों ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी

स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे नदी में बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा। वे पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

अन्य खबरें  भारत की आस्था से खिलवाड़ करते हैं सपा अध्यक्ष : CM योगी

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे। इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News