रैकी कर सूने मकान को बनाते थे निशाना, नकबजनी के मामले में तीन गिरफ्तार, छह लाख के आभूषण बरामद

By Desk
On
  रैकी कर सूने मकान को बनाते थे निशाना, नकबजनी के मामले में तीन गिरफ्तार, छह लाख के आभूषण बरामद

चित्तौड़गढ़ । शहर की चंदेरिया उप नगरीय में 23 नवम्बर की रात को महेन्द्र कुमार प्रजापत के सुने मकान में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा हुआ है। चंदेरिया थाना पुलिस ने तीन आरोपिताें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। आरोपित दिन में रैकी कर सूने मकान को चिन्हित करते और रात को वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सब्जी मंडी के पास चंदेरिया निवासी महेन्द्र कुमार प्रजापत गत 23 नवम्बर को अपने परिवार के साथ मुण्डन संस्कार में बाहर गया था। इसी रात्रि को अज्ञात लोगों ने इसके मकान में प्रवेश कर कमरे का रोशनदान व ताला तोड कर सोने व चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चंदेरिया थाने पर दर्ज कर अनुसंधान किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास व चंदेरिया में लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। इसमें दिखे संदिग्ध हुलिये के बारे में पहचान कर आसूचना संकलन कर अज्ञात आरोपिताें का पता लगाया। मामले में गंगरार थाने के नई आबादी पुठोली निवासी इरफान मोहम्मद पुत्र शाबीर मोहम्मद शाह, प्रताप कॉलोनी मजिस्द के पीछे चंदेरिया निवासी निसार मोहम्मद पुत्र वजीर खां मंसुरी एवं मजिस्द के पास चंदेरिया निवासी मोहम्मद हनिफ पुत्र मोहम्मद हुसैन शेख को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से महेन्द्र कुमार प्रजापत के मकान से चोरी गया पूरा माल मशरूका सोने व चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपित इरफान मोहम्मद के पूर्व में चोरी का एक व मोहम्मद हनीफ के विरूद्ध आर्म्स एक्ट सहित चोरी के कुल तीन प्रकरण दर्ज है।

अन्य खबरें  सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति से बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   मोदी के परिधान में दिखा पारंपरिक और आधुनिकता का संगम, मोदी के परिधान में दिखा पारंपरिक और आधुनिकता का संगम,
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 76वें गणतंत्र दिवस पर खास लुक में नजर आए। 26 जनवरी को उन्होंने  सफेद रंग का...
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 : ड्रोन शो से रोमांचित हो उठे लोग,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा,
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने फहराया तिरंगा,
जयपुर मेट्रो में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो वैभव गालरिया ने ध्वजारोहण 
गणतंत्र दिवस पर उदयपुर में एट होम आयोजित