नेपाल की ओली सरकार ने दलाई लामा के उत्तराधिकारी को नेपाल आने की इजाजत दी

By Desk
On

काठमांडू । चीन सरकार ने भारत में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे दलाई लामा का उत्तराधिकारी पंचेम लामा को घोषित किया है। चीन के तमाम प्रयासों के बावजूद दलाई लामा और उनके अनुयायियों ने इस फैसले को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन अब चीन पंचेम लामा को नेपाल भेज कर अंतराष्ट्रीय मंचों पर स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। नेपाल की सरकार ने उन्हें अपने देश में आने की इजाजत दी है।

चीन ने इससे पहले भी तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को विस्थापित करने के लिए अपनी तरफ से घोषित किए गए उनके उत्तराधिकारी पंचेम लामा को नेपाल भेजने का प्रयास किया था, लेकिन अब तक इसकी इजाजत नहीं दी गई थी। अब लुंबिनी में 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले बुद्धिज़्म राउंड टेबल कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए पंचेम लामा को आमंत्रित किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए लुंबिनी विकास कोष के उपाध्यक्ष ल्हारक्यार लामा ने बताया कि अगर अंतिम समय में कुछ परिवर्तन नहीं हुआ तो 12 दिसंबर को चार्टर्ड प्लेन से पंचेम लामा लुंबिनी आएंगे। उन्होंने कहा कि इसे एक धार्मिक सद्भावना यात्रा के रूप में देखा जाना चाहिए। सरकार ने भी पंचेम लामा को नेपाल में आने की इजाजत दे दी है।

अन्य खबरें  आईएमएफ या व्यापारी किसकी सुनेगी शहबाज सरकार ?

चीन की ओर से घोषित दलाई लामा के उत्तराधिकारी पंचेम लामा के नेपाल भ्रमण से नेपाल, भारत सहित दुनिया के अन्य बौद्ध धर्मावलंबियों के बीच तनाव पैदा हो गया है, क्योंकि दलाई लामा के अनुयायी उन्हें उत्तराधिकारी मानने से अब तक इंकार कर रहे हैं। ऐसे में इनका आरोप है कि चीन सरकार जबरन पंचेम लामा को तिब्बतियों के ऊपर थोपने का प्रयास कर रही है।

अन्य खबरें  कैरेबियाई द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद
युवती से दोस्ती का दबाव बना रहा युवक हुआ गिरफ्तार, सुबह त्रिवेणी बत्ती की घटना
राजस्थान पर्यटन नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को बनाया जा रहा आसान-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
12 लाख की ऑनलाईन ठगी के मामलें में तीन साल से फरार मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार
जेएलएफ व्लादोलिद 2025: साहित्य, संस्कृति और विचारों का उत्सव
इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 में सिद्धारमैया ने राजनाथ को किया इंवाइट,
दिल्ली में ही क्यों बुलाई पंजाब के विधायकों की बैठक?
इंद्राणी मुखर्जी की विदेश यात्रा की याचिका SC ने की खारिज