उप्र के हाथरस में कंटनेर और मैजिक वाहन में जबरदस्त टक्कर, सात की मौत

By Desk
On
  उप्र के हाथरस में कंटनेर और मैजिक वाहन में जबरदस्त टक्कर, सात की मौत

हाथरस । उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में मंगलवार दोपहर मथुरा-बरेली राजमार्ग पर एक कंटनेर और मैजिक वाहन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ढाई साल के बच्चा समेत सात लोगों की जान चली गई और कई घायल हाे गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मारे गए लाेगाें के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये का आर्थिक सहयोग देने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

अन्य खबरें  300 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम ने महाकुंभ की रोकी रफ्तापर,

जिलाधिकारी राहुल पांडे ने मार्ग दुर्घटना में सात लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं, एक ढाई साल का बच्चा और तीन पुरुष हैं। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में 13 लोग घायल हैं, जिनमें छह लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

अन्य खबरें  कुशीनगर मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई पर मायावती ने उठाए सवाल,

जिलाधिकारी ने बताया कि कोतवाली चंदपा के गांव कुम्हरई निवासी 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक वाहन में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के गांव नगला इमलिया निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग देखने के लिए जा रहे थे। इसी दाैरान गांव जैतपुर के पास कंटेनर ने वाहन में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक कई बार पलटी मारते हुए गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। 

अन्य खबरें  मिल्कीपुर उपचुनाव : अखिलेश ने चुनाव आयोग से की शिकायत,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News