आग लगने पर शांत मन से समाधान की तलाश करें: बीके करुणा भाई

By Desk
On
  आग लगने पर शांत मन से समाधान की तलाश करें: बीके करुणा भाई

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन परिसर के टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर में तीन दिवसीय बेसिक फायर फाइटिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पश्चिम बंगाल से आए फायर फाइटर ट्रेनर्स आग से बचने और तुरंत मौके पर उठाए जाने वाले जरूरी कदम आदि की ट्रेनिंग देंगे। ट्रेनिंग में शांतिवन के सभी सुरक्षाकर्मी और बीके भाई-बहनें भाग ले रहे हैं।

शुभारंभ पर मल्टीमीडिया निदेशक राजयोगी बीके करुणा भाई ने कहा कि फायर में सबसे पहले खुद की सेफ्टी जरूरी है। कभी भी आग लगने की स्थिति में सबसे पहले खुद की सेफ्टी सुनिश्चित करें। इसके बाद जो जरूरी कदम हों उसकी ओर कदम बढ़ाएं। ऐसी स्थिति में धैर्यता और शांत मन के साथ काम लेना होता है। कभी भी आग लगने पर घबराएं नहीं और शांत मन से समाधान की तलाश करें।

अन्य खबरें जयपुर के भांकरोटा में हुए एलपीजी ब्लास्ट में झुलसी महिला ने 58 दिन बाद दम तोडा 

शांतिवन के सुरक्षा प्रमुख कर्नल बीसी सती भाई ने कहा कि आर्मी में हर सप्ताह फायर सेफ्टी की मॉक ड्रिल होती है। ब्रह्माकुमारीज़ में फायर सेफ्टी को लेकर अच्छी व्यवस्था है। यहां हर व्यक्ति जिम्मेदारी और पूरी सावधानी के साथ अपनी सेवा करता है। इससे आज तक किसी भी तरह की अनहोनी का सामना नहीं करना पड़ा है। सुरक्षा के हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जाती है। इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति को फायर सेफ्टी के बेसिक नियम, तकनीक के बारे में जानकारी बेहद जरूरी है।

अन्य खबरें  जोधपुर के कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव कुलपति पद से निलम्बित

पश्चिम बंगाल से आए फायर एवं इमरजेंसी सर्विस के सीनियर इन्सट्रेक्टर समर रॉय ने कहा कि जब भी आग संबंधी दुर्घटना होती है तो ऐसी स्थिति में कभी भी चिल्लाएं-चीखें नहीं। न ही भगदड़ की स्थिति पैदा करें। ऐसे में चीखने-चिल्लाने पर समस्या के समाधान में और परेशानी का सामना करना पड़ता है। फायर फाइटिंग में सबसे जरूरी है फायर ऑपरेटर पलाश मित्र ने कहा कि यहां जो भी बातें बताएं जाएं उन्हें सदा याद रखें और आग लगने पर उनका पालन करें। सिरसा की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बिंदू दीदी ने कहा कि मैं जब बैंक में असिस्टेंट मैनेजर थी तक फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग ली थी और तब से सभी नियमों का पालन करती हूं। ट्रेनिंग कि रूपरेखा बीके सोहनलाल भाई ने रखी। संचालन शिक्षा प्रभाग के बीके चुनेश ने किया।

अन्य खबरें  सब्जियों के दाम में भारी गिरावट, किसानों को हो रहा बड़ा नुकसान

आग लगने पर तुरंत 101 नंबर पर कॉल करके सूचना दें। यह न सोचें कि कोई दूसरा इसकी सूचना पहले ही दे चुका होगा।

आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी (फायर अलार्म) को सक्रिय करें। फिर बहुत जोर से आग-आग चिल्लाकर लोगों को सचेत करें। चेतावनी कम शब्दों में ही दें, नहीं तो लोगों को घटना की गंभीरता समझने में ज्यादा समय लग जायेगा।

आग लगने पर लिफ्ट का उपयोग न करें, केवल सीढ़ियों का ही प्रयोग करें।

- धुएं से घिरे होने पर अपने नाक और मुंह को गीले कपडे़ से ढंक लें।

अगर आप धुएं से भरे कमरे में फंस जाएं और बाहर निकलने का रास्ता न हो तो दरवाजे को बंद कर लें और सभी दरारों और सुराखों को गीले तौलिए या चादर से सील कर दें, जिससे धुआं अंदर न आ सके। अगर आग आपकी अपनी इमारत में लगी है और आप फंसे नहीं हैं तो पहले बाहर आएं और वहीं रुककर 101 नंबर पर अग्निशमन सेवा को घटना की सूचना दें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

अमित गोयल को बनाया भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष  अमित गोयल को बनाया भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष 
अमित गोयल कोभारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ! जयपुर शहर के पद के...
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी कल पेश करेंगी बजट
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की उपस्थिति में की जाएगी आमेर महल को एम्बुलेंस भेंट  !
दिल्ली CM की रेस में शामिल हुए रविंद्र इंद्राज सिंह और कैलाश गंगवाल समेत ये बड़े नेता
भक्तों की अपार आस्था का केंद्र बना काशी विश्वनाथ धाम
यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले सुरक्षा कड़ी
कुशीनगर मदनी मस्जिद को लेकर सीएम योगी पर बरसे अजय राय