भाजपा प्रत्याशी रेखा शर्मा ने राज्य सभा के लिए किया नामांकन

By Desk
On
  भाजपा प्रत्याशी रेखा शर्मा ने राज्य सभा के लिए किया नामांकन

चंडीगढ़ । राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले रेखा शर्मा मुख्यमंत्री सैनी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंची थीं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक करके रेखा शर्मा के संबंध में हाईकमान के लिए गए निर्णय के बारे में औपचारिक ऐलान किया। मुख्यमंत्री आवास पर एकत्र होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, कृष्ण लाल पंवार, श्याम सिंह राणा व पार्टी के कई अन्य नेता विधानसभा पहुंचे। जहां रेखा शर्मा ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। यह सीट कृष्ण लाल पंवार के विधायक बनने के बाद खाली हुई है। इस सीट का कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक है।

भाजपा प्रत्याशी रेखा शर्मा का राज्यसभा में जाना लगभग तय है। कांग्रेस पार्टी पहले ही राज्यसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी है। कांग्रेस के पास विधायकों का संख्या बल नहीं है। जिसके चलते रेखा शर्मा के मुकाबले में किसी ने भी नामांकन नहीं किया है। 11 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 13 दिसंबर को नाम वापसी के बाद रेखा शर्मा को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित घाेषित किया जाएगा।

अन्य खबरें खालसा पंथ की स्थापना ने लोगों में साहस और बलिदान की भावना पैदा की: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

पहले किरण चौधरी और अब रेखा शर्मा को राज्यसभा में भेजने को लेकर हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हुए नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नारी शक्ति वंदन बिल पास किया था। यह उसी का परिणाम है।

अन्य खबरें अधिवक्ता परिषद का प्रस्ताव: एक तिहाई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अन्य राज्यों से होने चाहिए

इस अवसर पर रेखा शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मो केन्द्रीय, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करती हूं। महिला आयोग अध्यक्ष पद के बाद पार्टी ने उन पर विश्वास जताकर यह नई जिम्मेदारी दी है। वह राज्यसभा में महिलाओं के हित में आवाज उठाने के साथ-साथ अन्य समस्याओं को भी उठाएंगी।

अन्य खबरें कितनी संपत्ति है मुख्य सचिव सुधांश पंत के पास ?

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ? आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ?
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
राजस्थान के मंत्रियों के लिए 13.60 करोड़ रुपए में 40 फॉच्यूनर गाड़ियां खरीदेगी सरकार !
राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 
संगीतमयी अंदाज़ में सजी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोकप्रिय सांस्कृतिक श्रृंखला ‘कल्चर डायरीज’ की अलबेली शाम !
पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स