बस और ट्रेलर की भिड़ंत में पिता-पुत्री की मौत, 21 घायल

By Desk
On
  बस और ट्रेलर की भिड़ंत में पिता-पुत्री की मौत, 21 घायल

जाेधपुर । जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर (जोधपुर) के आगोलाई इलाके में रविवार रात ओवरटेक के प्रयास में मिनी बस और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। 21 लोग घायल हो गए। घायलों में एक बच्ची और 12 महिलाएं हैं, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर है। बस में कुल 23 लोग सवार थे।

बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल पहुंचाया। वहां जोधपुर निवासी शिव प्रसाद बिस्सा (40) और उनकी बेटी लक्षिता उर्फ रक्षा जोशी (21) ने दम तोड़ दिया।

अन्य खबरें  केवल डिग्री से नहीं मिलती नौकरी, बौद्धिक क्षमता भी जरूरी

बस में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। शिव प्रसाद बिस्सा की एक बेटी की शादी दस नवंबर को हुई थी। शादी के बाद पूरे परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों को लेकर वे आशापुरा माता मंदिर (जैसलमेर) दर्शन करने के लिए गए थे। दर्शन कर जोधपुर लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

अन्य खबरें  कांग्रेस नेता अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी पर KDA का बुलडोजर,

बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान ने बताया कि बस के ड्राइवर ने आगोलाई इलाके (जोधपुर) में आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से ट्रेलर आ गया। ड्राइवर ने बस को कच्चे में उतारने की कोशिश की, लेकिन ट्रेलर से बस किनारे से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में चीख पुकार मच गई। परिवार के लोग बस में फंस गए। मौके पर जुटे लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को बाहर निकाला।

अन्य खबरें  राज्यपाल बागडे ने विप्र फाउंडेशन, विभागीय अधिवेशन का उद्घाटन किया,

हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। ट्रेलर पर लोहे का माल लदा हुआ था। पुलिस उप अधीक्षक रतन सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

हादसे में सरोज, देवनारायण, आनंदराज, अन्नू, सुरेश जोशी, कुसुम बिस्सा, कैलाश बिस्सा, बबलू, आनंद बिस्सा, सुनीता, राजेंद्र, आरती, विदुषी, ममता, पुष्पा, गायत्री, अंकिता, हर्षी, कमलेश जोशी, भव्या और आरती मिश्रा घायल हुए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News