बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली, रोक लगवाने की मांग

By Desk
On
   बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली, रोक लगवाने की मांग

जैसलमेर । बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली, रोक लगवाने की मांग

देश की पश्चिमी सरहद पर स्थित सीमांत जिले जैसलमेर में बांग्लादेश में नई सरकार के सत्तासीन होने के बाद वहां अल्पसंख्यक समाज विशेषकर हिंदू समाज के लोगों पर किए जा रहे हमलों और अत्याचारों के खिलाफ रविवार को सीमावर्ती जैसलमेर में सर्व हिंदू समाज के लोगों ने गहरा रोष जताया है। उनके द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। बांग्लादेश में घटित हो रही हिंदू विरोधी घटनाओं के विरोध में गोपा चौक से आक्रोश रैली निकाली गई. जो भाटिया मार्केट, गांधी चौक से हनुमान चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर शहर कोतवाल सवाईसिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

अन्य खबरें इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का नाम आईफा प्रचारकों की सूची से हटाया !

सर्व हिन्दू समाज की तरफ से प्रेषित ज्ञापन में बताया कि यह सही है कि एक सम्प्रभु देश की स्वायत्तता को चुनौती देना किसी दूसरे देश के लिए ठीक नहीं है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि

अन्य खबरें भारत में जिसने किया था नरसंहार...

विश्व समुदाय वैश्विक संगठनों और मानवाधिकार संगठनों द्वारा इस तरह की सम्पूर्ण घटनाओं को रोकने के लि एप्रयास करने चाहिए।

अन्य खबरें  इधर LoC पर पड़ोसी देश की सेना ने कर दी नापाक हरकत,

बांगलादेश में नई सरकार के आने के बाद से वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर वामपंथियों और जेहादी मुसलमानों की ओर से हमले किए जा रहे हैं। उनके धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं। निर्दोष हिन्दुओं की गिरफ्तारियां की जा रही है। उन्हें बांग्लादेश छोडने के लिए मजबूर किया जा रहा है। विश्व समुदाय वैश्विक संगठनों और मानवाधिकारसंगठनों द्वारा इस सम्पूर्ण घटनाओं को रोकने के जैसे प्रयास करने चाहिए। भारत सहित विश्व समुदाय इन सब घटनाओं का संज्ञान ले और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए कि वह हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीडन को तुरंत प्रभाव से रोके। इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मयदास कृष्ण दास प्रभु को तुरंत रिहा करे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News