कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हाेने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी

By Desk
On
  कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हाेने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी

जयपुर । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार सुबह करीब आठ बजे एक दिन के दौरे पर जयपुर पहुंचे। राहुल गांधी जयपुर के नजदीक सामोद स्थित खेड़ापति बालाजी में कांग्रेस के 'नेतृत्व संगम' ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे। सत्रह दिन पहले भी राहुल गांधी जयपुर में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे।

राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्वागत किया।

अन्य खबरें  डीटीओ के ठिकानों पर एसीबी के छापे...

कार्यक्रम के अनुसार राहुल सुबह नाै बजे ट्रेनिंग कैंप पहुंचे। राहुल दोपहर तीन बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। नेतृत्व संगम में राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। कांग्रेस का यह ट्रेनिंग कैंप हर साल होता है।

अन्य खबरें प्रदेश के 02 एडीजी राष्ट्रपति पुलिस पदक व 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी होंगे पुलिस पदक से सम्मानित

दो साल पहले माउंट आबू में भी यह ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ था। माउंट आबू के स्वामी नारायण धर्मशाला में कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए थे। इस ट्रेनिंग कैंप में देशभर के चुनिंदा कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं।

अन्य खबरें  दिल्ली में साहित्य के महाकुंभ की अद्भुत झलक

राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को ट्रेनिंग कैंप में अनुमति नहीं है। इस कैंप में अलग-अलग राज्यों के डेलिगेट्स हिस्सा लेते हैं। कांग्रेस के इन ट्रेनिंग कैंपों में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मूल विचारधारा के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। इन कैंपों में चरखा चलाने के साथ कई तरह की एक्टिविटी करवाई जाती है। मुख्य फोकस गांधीवाद और कांग्रेस की विचारधारा पर रहता है। कांग्रेस ट्रेनिंग सेल लगातार कैंप लगाती है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News