शराब ठेकेदार की संपति कुर्क, विभाग को बकाया राशि का नहीं किया भुगतान

By Desk
On
  शराब ठेकेदार की संपति कुर्क, विभाग को बकाया राशि का नहीं किया भुगतान

चित्तौड़गढ़ । आबकारी विभाग चित्तौड़गढ़ ने शराब ठेकेदार की संपति को कर्क करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। शराब ठेकेदार पर विभाग का करीब 17 लाख 34 हजार रुपए बकाया चल रहा था। कई बार नोटिस देने के बाद भी शराब ठेकेदार ने राशि जमा नहीं करवाई तो विभाग ने सख्त कदम उठाया है। चित्तौड़गढ़ जिले में संभवतया पहला मामला है, जिसमें शराब ठेकेदार की संपति नीलाम हुई हो। साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों ने ऐसे अन्य ठेकेदारों को भी चेताया है, जो कि समय पर भुगतान नहीं करते।

जिला आबकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ गजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कपासन तहसील के बेनीपुरिया निवासी नाथू पुत्र चतरा सालवी ने आबकारी विभाग में ठेकेदार था। इसने वर्ष 2023-24 में दुकान ली थी। इसके नाम पर कपासन नगरपालिका की दुकान नंबर एक आवंटित हुई थी। इस दुकान के बदले ठेकेदार ने आबकारी विभाग को राशि समय पर जमा नहीं करवाई थी। विभाग में इसके 17 लाख, 34 हजार 366 रुपए बाकियात चल रहे थे। कई बार विभाग उसे नोटिस भी दे चुका था। जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस मामले में कपासन आबकारी वृत निरीक्षक को अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस पर आबकारी वृत निरीक्षक नन्द किशोर वैष्णव ने राजस्व विभाग से संपर्क किया। साथ ही ठेकेदार नाथू सालवी के बारे में जानकारी जुटाई, जिसके जाम पर कृषि जमीन होना सामने आया। इस पर वृत निरीक्षक के अलावा हिंगोरिया पटवारी लीला जाट, सरपंच भैरूलाल भील, जामदार बाघसिंह आदि बेनीपुरिया पहुंचे। यहां शराब ठेकेदार की 0.06 हेक्टेयर भूमि कुर्क करने की कार्यवाही की गई। भविष्य में यह भुगतान नहीं करता है तो जमीन नीलाम करने की कार्यवाही भी की जा सकती है।

अन्य खबरें  RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती : आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी,

एमनेस्टी योजना में भी दी गई थी छूट

अन्य खबरें  सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिज्ञों के लिए प्रेरणादायक : देवनानी

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि करीब एक साल से ठेकदार राशि जमा नहीं करवा रहा था। विभागीय निर्देशों पर एमनेस्टी योजना में भी ठेकेदार को छूट के साथ राशि जमा करवाने को कहा था। इसमें भी ठेकेदार ने राशि जमा नहीं करवाई तो जमीन कर्क करने की कार्यवाही की।

अन्य खबरें प्रपोज डे पर राजस्थान पुलिस ने स्कैम से बचने का जारी किया पोस्टर !

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद
युवती से दोस्ती का दबाव बना रहा युवक हुआ गिरफ्तार, सुबह त्रिवेणी बत्ती की घटना
राजस्थान पर्यटन नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को बनाया जा रहा आसान-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
12 लाख की ऑनलाईन ठगी के मामलें में तीन साल से फरार मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार
जेएलएफ व्लादोलिद 2025: साहित्य, संस्कृति और विचारों का उत्सव
इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 में सिद्धारमैया ने राजनाथ को किया इंवाइट,
दिल्ली में ही क्यों बुलाई पंजाब के विधायकों की बैठक?
इंद्राणी मुखर्जी की विदेश यात्रा की याचिका SC ने की खारिज