महंगाई बढ़ने की आशंका से सहमा अमेरिकी बाजार, एशिया में आज हो रहा है मिला-जुला कारोबार

By Desk
On
  महंगाई बढ़ने की आशंका से सहमा अमेरिकी बाजार, एशिया में आज हो रहा है मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। इसके विपरीत यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिका में आज महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं। आशंका जताई जा रही है कि महंगाई के आंकड़े में तेजी आ सकती है। इस आशंका के कारण पिछले सत्र के कारोबार के दौरान लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,080.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.20 प्रतिशत टूट कर 19,696.01 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.15 प्रतिशत लुढ़क कर 44,698.55 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

अन्य खबरें  बजट 2025-26 में 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ाया पूंजीगत व्यय: वित्त मंत्री

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार तेजी का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,349.38 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,330.54 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 126.66 अंक यानी 0.62 प्रतिशत उछल कर 20,358.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अन्य खबरें  सेंसेक्स 226 अंक बढ़कर हुआ बंद,

एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। निक्केई इंडेक्स 432.78 अंक यानी 1.10 प्रतिशत टूट कर 38,962.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.92 प्रतिशत फिसल कर 2,419.34 अंक के स्तर तक गिर गया है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,809.33 अंक के स्तर पर और ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,251.79 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

अन्य खबरें  मौद्रिक नीति से पहले लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार,

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,801.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,451.98 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 270.93 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,831.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.22 प्रतिशत उछल कर 3,410.36 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है‌। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 7,318.84 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद
युवती से दोस्ती का दबाव बना रहा युवक हुआ गिरफ्तार, सुबह त्रिवेणी बत्ती की घटना
राजस्थान पर्यटन नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को बनाया जा रहा आसान-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
12 लाख की ऑनलाईन ठगी के मामलें में तीन साल से फरार मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार
जेएलएफ व्लादोलिद 2025: साहित्य, संस्कृति और विचारों का उत्सव
इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 में सिद्धारमैया ने राजनाथ को किया इंवाइट,
दिल्ली में ही क्यों बुलाई पंजाब के विधायकों की बैठक?
इंद्राणी मुखर्जी की विदेश यात्रा की याचिका SC ने की खारिज