पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मुख्यमंत्री का अभिनंदन

By Desk
On
 पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मुख्यमंत्री का अभिनंदन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को मुंबई पहुंचे, जहां प्रवासी उत्तराखंडियों ने एयरपोर्ट पर उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। प्रवासी समुदाय ने पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री धामी ने प्रवासी उत्तराखंडियों के इस प्रेम और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और उत्तराखंड की प्रगति में उनके योगदान की सराहना की।

मुख्यमंत्री धामी महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित महायुती सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आजाद मैदान पहुंचे हैं। वहां पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया गया, जो उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और प्रवासी समुदाय के गहरे जुड़ाव को दर्शाता है। शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक हस्तियां शामिल हो रही हैं। धामी का यह दौरा न केवल राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी शाम 4:30 बजे महाराष्ट्र में महायुती सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद रात 11 बजे देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लौटेंगे।

अन्य खबरें  सीएम धामी ने की अमित शाह से मुलाकात,

प्रवासियों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है उत्तराखंड सरकार

मुख्यमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड और महाराष्ट्र के बीच आपसी समन्वय और संबंधों को मजबूत करने का संकेत देता है। साथ ही प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ इस तरह की मुलाकातें राज्य सरकार की विकास योजनाओं और प्रवासी समुदाय को जोड़ने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। मुख्यमंत्री धामी ने मुंबई आगमन पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने महाराष्ट्र में बसे उत्तराखंडवासियों को राज्य की संस्कृति, परंपराओं और विकास से जुड़े रहने की अपील की। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद राजकॉप सिटीजन एप की मदद से एक क्लिक पर युवती को मिली मदद
युवती से दोस्ती का दबाव बना रहा युवक हुआ गिरफ्तार, सुबह त्रिवेणी बत्ती की घटना
राजस्थान पर्यटन नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को बनाया जा रहा आसान-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
12 लाख की ऑनलाईन ठगी के मामलें में तीन साल से फरार मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार
जेएलएफ व्लादोलिद 2025: साहित्य, संस्कृति और विचारों का उत्सव
इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 में सिद्धारमैया ने राजनाथ को किया इंवाइट,
दिल्ली में ही क्यों बुलाई पंजाब के विधायकों की बैठक?
इंद्राणी मुखर्जी की विदेश यात्रा की याचिका SC ने की खारिज