राजस्थान में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाई-वे पर सफारी-कैंटर की टक्कर में पांच लोगों की मौत

By Desk
On
  राजस्थान में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाई-वे पर सफारी-कैंटर की टक्कर में पांच लोगों की मौत

चूरू । राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाई-वे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर समेत दाे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को बीकानेर रेफर किया गया है। कार सवार लोग गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। दाे घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला जा सका।

थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। हनुमानगढ़ रोड मेगा हाई-वे पर बुकनसर फांटा के पास तीन दिसंबर की रात हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे कैंटर से सफारी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर डीएसपी रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे।

अन्य खबरें  देश की एजेंसियों पर सवाल उठाना संविधान की मूल भावना के विरुद्ध-देवनानी 

पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से सरदारशहर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सफारी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सरदारशहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से दाे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत पुलिस की गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

अन्य खबरें सरकार, बिल्डर्स, डवलपर्स और हम सब मिलकर विकसित राजस्थान का निर्माण करें-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। इनमें सफारी गाड़ी में सवार राणासर बीकानेर निवासी कमलेश (26) पुत्र भंवरलाल भार्गव, राकेश (25) पुत्र लालाराम भार्गव, राजासर बीकानेर निवासी पवन (33) पुत्र रतनलाल भार्गव और सीकर के रहने वाले धनराज शामिल हैं।

अन्य खबरें आदिवासी समाज को गुमराह करने वाले सांसद ने आदिवासियों के विकास के लिए संसद में नहीं की चर्चा:— मदन राठौड़ 

कैंटर ड्राइवर रतनगढ़ निवासी किशोर सिंह राजपूत, डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल (23) पुत्र किशनलाल भार्गव और रामलाल पुत्र गिरधारीलाल भार्गव को गंभीर हालत में हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है। इस दौरान रास्ते में नंदलाल ने दम तोड़ दिया। उसका शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की माॉर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं चार शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की माॉर्चरी में रखवाया गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ? आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ?
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
राजस्थान के मंत्रियों के लिए 13.60 करोड़ रुपए में 40 फॉच्यूनर गाड़ियां खरीदेगी सरकार !
राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 
संगीतमयी अंदाज़ में सजी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोकप्रिय सांस्कृतिक श्रृंखला ‘कल्चर डायरीज’ की अलबेली शाम !
पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स