परिवहन उप निरीक्षक पद के लिए साक्षात्कार 17 दिसम्बर को

By Desk
On
  परिवहन उप निरीक्षक पद के लिए साक्षात्कार 17 दिसम्बर को

रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परिवहन विभाग में परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए साक्षात्कार 17 दिसम्बर को होगा।

परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन उप निरीक्षक के कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम 3 अक्टूबर 2024 को घोषित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर वर्गवार और उपवर्गवार 45 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया गया है। साक्षात्कार दो पालियों में होगी, जिसमें प्रथम पाली सुबह 10 बजे एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से आयोजित होगी।

अन्य खबरें एकता, सेवा और सादगी के प्रतीक भगवान सिंह रोलसाहबसर का निधन !

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार से एक दिन पूर्व 16 दिसंबर को चिन्हांकित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन भी दो पालियों में किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9ः30 बजे (प्रथम पाली) और दोपहर 1ः30 बजे (द्वितीय पाली) आयोग कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा। सत्यापन प्रक्रिया में अनुपस्थित रहने वाले या अर्हता पूरी न करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निःशक्तजन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पहचान पत्र और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र मूल प्रति और स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ प्रस्तुत करना होगा। सभी प्रमाण पत्रों का जारी तिथि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक सुनिश्चित होना चाहिए। अंतिम तिथि के बाद जारी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। दस्तावेजों की कमी की स्थिति में अभ्यर्थी की उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

रावणा राजपूत समाज जयपुर कि कार्यकारणी घोषित ! रावणा राजपूत समाज जयपुर कि कार्यकारणी घोषित !
रावणा राजपूत समाज जयपुर के संरक्षक नन्द सिंह राजावत के निर्देशानुसार अध्यक्ष दिलीप सिंह राजावत ने अपनी विस्तारित कार्यकारणी कि...
नीट में एलन के टॉप-10 में 4 स्टूडेंट एवं टॉप-100 में 39 स्टूडेंट
मुख्यमंत्री भजनलाल के प्रयास लाए रंग,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 16.50 करोड़ की केंद्रीय सहायता स्वीकृत
ऐसा लगता है कि राजस्थान की भाजपा सरकार दिवालिया होने की तरफ बढ़ रही है:-गहलोत
आरपीएससी ने जारी किए आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड !
बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए छीजत कम करने पर जयपुर डिस्कॉम का फोकस
सरकार अपना रही युवाओं के भविष्य को लेकर पूरी तरह असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार रवैया -अशोक गहलोत