सडक़ हादसे में बालक और युवक की मौत, एक अन्य घायल

By Desk
On
  सडक़ हादसे में बालक और युवक की मौत, एक अन्य घायल

जोधपुर । कमिश्नरेट की मथानिया पुलिस थाना क्षेत्र में सडक़ दुर्घटनाओं में एक बालक और युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हो गया। घटना के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया। अज्ञात वाहन चालकों का पता लगाया जा रहा है।

मथानिया पुलिस थाने के एएसआई रूपाराम ने बताया कि खारीखुर्द करवड़ निवासी श्रवणराम पुत्र राणाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई कानाराम उर्फ महेंद्र एवं भतीजा 12 वर्षीय पवन बाइक पर सवार होकर खुडियाला की तरफ जा रहे थे। तब किरमसरिया के पास किसी वाहन चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों घायल हो गए, अस्पताल में उसके भतीजे पवन की मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है। दूसरी तरफ कोटड़ा मथानिया निवासी संतोकराम पुत्र सवाईराम ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई 40 वर्षीय प्रेमाराम करणी पेट्रोल पंप के पास से पैदल निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में घायल उसके भाई को मथानिया सेटेलाइट अस्पताल लाया गया। जहां से बाद में उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया। मगर अब उसकी मौत हो गई।

अन्य खबरें  बाड़मेर में जिस हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति सीज की,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News