ममता बनर्जी का पार्टी को स्पष्ट संदेश : अंतिम निर्णय मैं ही लूंगी

By Desk
On
  ममता बनर्जी का पार्टी को स्पष्ट संदेश : अंतिम निर्णय मैं ही लूंगी

कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस में जारी अंतरकलह को लेकर पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट निर्देश दिया है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि सीएम ने एक तरह से अभिषेक बनर्जी के गुट को साफ मैसेज देते हुए कहा है कि जब तक वह हैं, तब तक उन्हीं का फैसला अंतिम फैसला होगा।

दरअसल सोमवार को विधानसभा में उपचुनावों में विजयी हुए तृणमूल के छह विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद ममता ने पार्टी के विधायकों के साथ एक बैठक की थी। इसमें शामिल एक विधायक ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर मंगलवार सुबह बताया कि मुख्यमंत्री ने पार्टी के भीतर विवाद पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। इस बैठक में तृणमूल के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रत बक्शी भी मौजूद थे, जिन्हें ममता का करीबी माना जाता है।

अन्य खबरें एकता, सेवा और सादगी के प्रतीक भगवान सिंह रोलसाहबसर का निधन !

हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने एक बयान में कहा था कि वह "मैं" के बजाय "हम" में विश्वास करते हैं और टीमवर्क को महत्व देते हैं। इस पर ममता बनर्जी ने सोमवार को जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में अंतिम निर्णय वही लेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी में दूसरा कोई शक्ति केंद्र नहीं है।ममता ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह और सुब्रत बक्शी मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जितनी जल्दी हो सके पार्टी के छात्र और युवा संगठनों में बदलाव किए जाएंगे।

ममता का यह बयान बीते शुक्रवार से शुरू हुई घटनाओं की एक कड़ी है। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में ममता ने वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया था, जिन्हें उनका करीबी और विश्वासपात्र माना जाता है। इसके बाद, संसद में पार्टी के रुख को लेकर हुए विवाद में ममता ने कहा था कि यह निर्णय किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरी संसदीय टीम का होगा।शनिवार को डायमंड हार्बर में एक कार्यक्रम में अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि वह चुनौतियों का सामना करना पसंद करते हैं और स्थिरता को नापसंद करते हैं। इसके दो दिन बाद ममता ने पार्टी विधायकों की बैठक बुलाकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह ही पार्टी की चेयरपर्सन हैं और अंतिम निर्णय उन्हीं का होगा।

 
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

रावणा राजपूत समाज जयपुर कि कार्यकारणी घोषित ! रावणा राजपूत समाज जयपुर कि कार्यकारणी घोषित !
रावणा राजपूत समाज जयपुर के संरक्षक नन्द सिंह राजावत के निर्देशानुसार अध्यक्ष दिलीप सिंह राजावत ने अपनी विस्तारित कार्यकारणी कि...
नीट में एलन के टॉप-10 में 4 स्टूडेंट एवं टॉप-100 में 39 स्टूडेंट
मुख्यमंत्री भजनलाल के प्रयास लाए रंग,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 16.50 करोड़ की केंद्रीय सहायता स्वीकृत
ऐसा लगता है कि राजस्थान की भाजपा सरकार दिवालिया होने की तरफ बढ़ रही है:-गहलोत
आरपीएससी ने जारी किए आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड !
बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए छीजत कम करने पर जयपुर डिस्कॉम का फोकस
सरकार अपना रही युवाओं के भविष्य को लेकर पूरी तरह असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार रवैया -अशोक गहलोत