उफ ये गर्मी : धौलपुर में पारा पंहुचा 45 डिग्री के फेर में

By Desk
On
 उफ ये गर्मी : धौलपुर में पारा पंहुचा 45 डिग्री के फेर में

धौलपुर । प्रदेश के साथ-साथ धौलपुर में भी गर्मी का प्रकोप लगातार बढ रहा है। धौलपुर में इन दिनों पारा 45 डिग्री के फेर में है तथा तापमान में बढोतरी से लोग परेशान हैं। हालात ऐसे हैं कि भीषण गर्मी के चलते लोगों को ना तो दिन में चैन मिल रहा है और ना ही रात को सुकून। तापमान में बढोतरी के साथ ही लोग बिजली और पानी की किल्लत से भी परेशान हैं। तेज गर्मी और लू के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं।

उधर,प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने तीन दिन का हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। देश और प्रदेश के साथ ही धौलपुर जिले में तापमान में बढोतरी का क्रम लगातार जारी है। तेज धूप के कारण ऐसा लगता है कि आसमान से आग बरस रही हो। रही सही कसर लू के प्रकोप ने पूरी कर दी है। जनपद में तापमान में बढोतरी का दौर बुधवार को भी जारी रहा तथा अधिकतम तापमान 45 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। तापमान में बढोतरी के साथ लू चलने के कारण लोग अपने सिर तथा चेहरे को कपडे से ढक कर निकल रहे हैं। इसके अलावा महिलाएं तथा बच्चे छातों का भी प्रयोग कर रहे हैं।

Read More  मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव

तेज गर्मी तथा लू के थपेडों के बीच में आज दिनभर लोग बेहाल रहे। चिकित्सा विभाग की ओर से लोगों को मौसमी बीमारियों तथा लू और तापघात से बचाव के उपाय बताए गए हैं। उधर,तेज गर्मी तथा तापमान में बढोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर धौलपुर नगर परिषद की दमकल ने बाजारों में सडकों पर पानी का छिडकाव किया। प्रदेश में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन,चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग,बिजली निगम तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं हैं तथा उन्हें मुख्यालय पर रहने तथा बिजली और पानी की आपूर्ति की मानीटरिंग करने को कहा गया है। इसके साथ ही प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले 24 घंटों में धौलपुर में तेज लू चलने एवं रात का तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है।

Read More  धौलपुर जिले में बारिश से हाहाकार,उर्मिला सागर बांध पर चली चादर

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को  pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 
जयपुर 14 सितंबर। राजस्थान पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड हासिल किया है।...
खाने के तेल पर आयात सीमा शुल्क बढ़ाने का भारतीय किसान संघ ने किया स्वागत
भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किए छह बम, दूर-दूर तक सुनायी दिए तेज धमाके
राजस्थान जल महोत्सव में दिलाई जलसंग्रहण की शपथ
कार-पिकअप की टक्कर में तीन की मौत, मरने वालों में आठ महीने का बच्चा भी
मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव
भाजपा ने सदस्यता अभियान में देश में 11 दिनों में बनाए 3 करोड़ से ज्यादा सदस्य : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल