पूर्व पुलिस अधिकारी पर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का आरोप
जोधपुर । बासनी सेकंड फेस स्थित एक मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर पुजारी, पार्षद व ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर व पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपे। उन्होंने एक पूर्व पुलिस अधिकारी पर कब्जे का आरोप लगाया है।
बावड़ी बासनी स्थित बालाजी, भैरूजी व महादेवजी के मन्दिर के पुजारी त्रिवेणी गिरी ने बताया कि मंदिर में ललीत गिरी महाराज की समाधि बनी हुई है। यहां पर बासनी गांव वाले पूजा अर्चना व जागरण करते है। पूर्व में मरूधर औद्योगिक क्षेत्र रिको द्वारा मन्दिर के लिए करीब तीन बीघा भूमि छोडी हुई है जिसके चारो तरफ बाउण्ड्री वॉलभी बनी हुई है। उक्त मन्दिर के कुछ हिस्से पर अवैध रूप से सिद्धनाथ रोड चौपासनी निवासी पूर्व पुलिस अधिकारी गोविन्दनारायण शर्मा कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने खण्डे बजरी इत्यादि निर्माण सामग्री डाल रखी है तथा अण्डरग्राउण्ड की खुदाई करवाई जा रही है। वे पुलिस अधिकारी का रौब जताते हुए कई जगह पर अतिक्रमण कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने पर उन्हें भी धमकाया जा रहा है।
Comment List