कार से मिला 53 किलो डोडा पोस्त जब्त

By Desk
On
  कार से मिला 53 किलो डोडा पोस्त जब्त

सिराेही । रोहिड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तस्कर की कार का पीछा कर 53 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पीछा करने के दौरान तस्कर की कार बेकाबू होकर पलट गई थी, इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपित कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। रोहिड़ा पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान रोहिड़ा पुलिस ने सिल्वा फली वालोरिया में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक तस्कर कार से नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा किया, कुछ देर तस्कर की कार बेकाबू होकर पलट गई। मौके का फायदा उठाकर कार चला रहा तस्कर मौके से फरार हो गया। रोहिड़ा पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है।

अन्य खबरें उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार की तलाशी ली। जिसमें अलग-अलग बैग में भरा हुआ 53 किलो डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने डोडा पोस्त और कार को कब्जे में लेकर कार इंजन और चेसिस नंबर से मालिक की तलाश शुरू कर दी है।

अन्य खबरें  बच्चों के सुखद भविष्य की नींव होगी सुदृढ़ : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News