क्रीड़ा भारती के रन फॉर राम में जमकर दौड़े युवा, डॉ सुनील ने दिखाई हरी झंडी

By Desk
On
  क्रीड़ा भारती के रन फॉर राम में जमकर दौड़े युवा, डॉ सुनील ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी । क्रीड़ा भारती वाराणसी इकाई की पहल पर रविवार को शहर में पहली बार आयोजित रन फॉर राम में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। पॉच किलोमीटर की रेस को आयोजन अध्यक्ष राहुल सिंह, उत्तर प्रदेश के ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ के पहले 51 बटुकों ने स्वस्तिवाचन,चंदौली से आए घोड़े ने अगुवानी की।

इसके बाद कचहरी स्थित शास्त्रीघाट से शुरू हुई दौड़ में लगभग तीन हजार महिला और पुरूष प्रतिभागियों के साथ हॉकी खिला​ड़ी ओलंपियन ललित उपाध्याय,क्रीड़ा भारती यूपी के पूर्वी क्षेत्र संयोजक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रजत आदित्य दीक्षित, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर , काशी प्रान्त अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया।

अन्य खबरें  'भाजपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत के लिए फर्जी वोट डलवाए'

दौड़ शास्त्री घाट से शुरू होकर जे. पी. मेहता कालेज,सेंट्रल जेल रोड, चुंगी तिराहा, संत अतुलानंद स्कूल गिलट बाजार, सदर तहसील,भोजूबीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी चौराहा, एसबीआई भवन होते हुए वापस शास्त्रीघाट पहुंच कर समाप्त हुई।

अन्य खबरें  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

आयोजक राहुल सिंह के अनुसार दौड़ में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ साथ बटुक, एनडीआरएफ के जवान, 97 साल के वृद्ध , प्राइमरी, माध्यमिक, सीबीएसई,आईसीएसई सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने भागीदारी की। शाम को श्री काशी विश्वनाथ के प्रांगण में पुरस्कार वितरण होगा।

अन्य खबरें गला घोंटने' वाले बयान पर मायावती ने किया कांग्रेस नेता उदित राज पर पलटवार

उन्होंने बताया - दौड़ में प्रथम 10 -10 महिला —पुरुष खिलाड़ी को 11100, द्वितीय को 9100, तृतीय को 8100 के क्रम दसवें स्थान तक 1100 की नगद धनराशि दी जाएगी। प्रथम 101 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। प्रथम 700 पंजीकृत एथलीटों को टी —शर्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व क्रीड़ा भारती अवध प्रान्त ने इस दौड़ को अयोध्या में आयोजित करवाया था। प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों के साथ आम जन मानस में स्वस्थ शरीर, खेल के साथ सनातन परम्परा, कुटुम्ब प्रबोधन और सर्व समाज सामाजिक समरसता का भाव जाग्रत करना है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

अमित गोयल को बनाया भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष  अमित गोयल को बनाया भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष 
अमित गोयल कोभारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ! जयपुर शहर के पद के...
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी कल पेश करेंगी बजट
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की उपस्थिति में की जाएगी आमेर महल को एम्बुलेंस भेंट  !
दिल्ली CM की रेस में शामिल हुए रविंद्र इंद्राज सिंह और कैलाश गंगवाल समेत ये बड़े नेता
भक्तों की अपार आस्था का केंद्र बना काशी विश्वनाथ धाम
यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले सुरक्षा कड़ी
कुशीनगर मदनी मस्जिद को लेकर सीएम योगी पर बरसे अजय राय