सरकारी योजना का नेपकिन बेचने लिए नोएडा जा रहा था, 34 लाख का नेपकिन पकड़ा

By Desk
On
  सरकारी योजना का नेपकिन बेचने लिए नोएडा जा रहा था, 34 लाख का नेपकिन पकड़ा

जोधपुर । राज्य सरकार की योजना के तहत निशुल्क वितरित किए जाने वाले उड़ान सैनेटरी नेपकिन की अवैध खरीद फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ है। पोकरण से नोएडा जा रहा सैनेटरी नेपकिन से भरा एक ट्रक बासनी सांगरिया बाइपास पर सीजीएसटी टीम ने पकड़ा है। इस ट्रक में 1.70 लाख नेपकिन भरे थे। जिसकी अनुमानित तौर पर कीमत 34 लाख रुपये है। ट्रक चालक को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के साथ ट्रक को जब्त कर बासनी थाने में रखवाया गया है। पुलिस मामले में अग्रिम तफ्तीश कर रही है। इससे पहले भी माल बेचने गया था या नहीं इस बारे में गहनतापूर्वक तफ्तीश की जा रही है। पोकरण में ट्रक भरवाने वाले व्यक्ति को नामजद किया गया है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम को पोकरण भेजा गया है।

बासनी थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि राज्य सरकार की योजनानुरूप उड़ान के तहत सैनेटरी नेपकिन निशुल्क उपलब्ध करवाए जाते है। सोमवार को सीजीएसटी ने बासनी सांगरिया बाइपास रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। तब एक ट्रक को आते देख कर उसे रूकवाया गया। ट्रक की जांच में पता लगा कि उसमें सैनेटरी नेपकिन भरे हुए है। इस पर चालक खेतड़ी झुंझूनु के सिहोड निवासी कैलाश पुत्र रामचंद्र धानका से पूछताछ की गई। तब उसने जानकारी दी कि ट्रक में सैनेटरी नेपकिन है जोकि नोएडा लेकर जा रहा था और वह पोकरण से ट्रक लेकर आया है। इस पर पता लगा कि निशुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले सैनेटरी नेपकिन की अवैध रूप से खरीदफरोख्त कर आगे बेचा जा रहा है।

Read More We should be proud of our hindi language/हमें हमारी हिन्दी भाषा पर गर्व होना चाहिए-दिया कुमारी

थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि ट्रक में 1.70 लाख नेपकिन है जिनकी अनुमानित तौर पर कीमत 34 लाख रुपये है। यह ट्रक पोकरण से होकर नोएडा उत्तरप्रदेश जा रहा था। अब ट्रक चालक कैलाश पुत्र रामचंद्र धानका को धोखाधड़ी केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता लगा कि यह ट्रक पोकरण में मैसर्स बालाजी इंडस्ट्रीज के रघुवीरसिंह की तरफ से भरवाया गया है। 

Read More  बाइक व ट्र्रेलर की भिड़ंत में दो युवकों की मौत

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

serial blast in lebanon leaves more than 1000 injured including /लेबनान में सीरियल ब्लास्ट, ईरान के राजदूत समेत 1000 से ज्यादा घायल serial blast in lebanon leaves more than 1000 injured including /लेबनान में सीरियल ब्लास्ट, ईरान के राजदूत समेत 1000 से ज्यादा घायल
लेबनान में सीरियल ब्लास्ट हुआ है। यहां पेजर ब्लास्ट में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इन...
actress and MP Kangana ranaut again accused of exploitation/ एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने फिर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के शोषण का आरोप लगाया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया 201 यूनिट रक्तदान
jaipur police will run intensive inspection campaign for one month/ जयपुर पुलिस एक माह तक चलाएगी सघन निरीक्षण अभियान
गाजे बाजे के साथ शुरू हुआ गणपति विसर्जन, कड़े रहे सुरक्षा के बंदोबस्त
घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग की शिकायत, रसद विभाग की टीम ने की कार्रवाई
भाजपा नेताओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया