जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर की वापसी

By Desk
On
  जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर की वापसी

नई दिल्ली । भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की शानदार जीत दिलाने के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। मैच में 8 विकेट लेने वाले बुमराह ने जोश हेजलवुड और कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ दिया है और करियर के सर्वश्रेष्ठ 883 रेटिंग पॉइंट पर पहुंच गए हैं, जो किसी भारतीय सीम गेंदबाज द्वारा अब तक का सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट है।

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (904) और रवींद्र जडेजा (899) भारत के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने उच्च अंक हासिल किए हैं। यह तीसरी बार है जब बुमराह इस साल रैंकिंग में शीर्ष पर रहे हैं। फरवरी और अक्टूबर में वे शीर्ष स्थान पर थे।

अन्य खबरें आमिर खान के कमेंट्री में शामिल होने से जियोस्टार ने अपने टाटा आईपीएल फाइनल प्रेजेंटेशन में और स्टार पावर जोड़ा

पांच टेस्ट मैचों में से पहले टेस्ट में भारत की बड़ी जीत का असर शतकवीर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली सहित कई अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने पर्थ में दूसरी पारी में 161 रन बनाकर शीर्ष स्कोरिंग के बाद हैरी ब्रूक और केन विलियमसन को पछाड़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग हासिल की है, जबकि कोहली की नाबाद 100 रन की पारी ने उन्हें नौ पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंचा दिया है, जो 10 साल में पहली बार शीर्ष 20 बल्लेबाजों से बाहर रहे।

केएल राहुल 60वें से 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं और नीतीश कुमार रेड्डी ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 74वें स्थान पर प्रवेश किया है, जबकि मोहम्मद सिराज गेंदबाजी रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड दूसरी पारी में 89 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद शीर्ष 10 में वापस आ गए हैं, जबकि एलेक्स कैरी (बल्लेबाजों में एक स्थान ऊपर चढ़कर 39वें स्थान पर) और मिशेल मार्श (गेंदबाजों में 10 स्थान ऊपर चढ़कर 68वें स्थान पर) पर्थ में अपने प्रदर्शन के बाद आगे बढ़ने वाले अन्य खिलाड़ियों में शामिल हैं।

स्टीव स्मिथ, जो केवल शून्य और 17 रन ही बना सके, सातवें स्थान पर खिसक गए हैं, जो दिसंबर 2014 के बाद से उनका सबसे निचला स्थान है।

वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों ने भी नॉर्थ साउंड में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 201 रन की जीत के बाद नवीनतम साप्ताहिक अपडेट में बढ़त हासिल की है।

बल्लेबाज एलिक अथानाज़े 90 और 42 रन के स्कोर के बाद 18 स्थान ऊपर चढ़कर 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जस्टिन ग्रीव्स (43 स्थान ऊपर चढ़कर 81वें स्थान पर) और मिकील लुइस (25 स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त 86वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स (तीन पायदान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग), केमार रोच (चार पायदान ऊपर चढ़कर 17वीं रैंकिंग) और अल्जारी जोसेफ (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 29वीं रैंकिंग) को एंटीगुआ में उनके प्रयासों का इनाम मिला है।

बांग्लादेश के लिए, लिटन दास और मोमिनुल हक बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमशः 32वें और 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की दूसरी पारी में 64 रन देकर छह विकेट लेने की बदौलत वे 67वें से 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

रावणा राजपूत समाज जयपुर कि कार्यकारणी घोषित ! रावणा राजपूत समाज जयपुर कि कार्यकारणी घोषित !
रावणा राजपूत समाज जयपुर के संरक्षक नन्द सिंह राजावत के निर्देशानुसार अध्यक्ष दिलीप सिंह राजावत ने अपनी विस्तारित कार्यकारणी कि...
नीट में एलन के टॉप-10 में 4 स्टूडेंट एवं टॉप-100 में 39 स्टूडेंट
मुख्यमंत्री भजनलाल के प्रयास लाए रंग,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 16.50 करोड़ की केंद्रीय सहायता स्वीकृत
ऐसा लगता है कि राजस्थान की भाजपा सरकार दिवालिया होने की तरफ बढ़ रही है:-गहलोत
आरपीएससी ने जारी किए आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड !
बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए छीजत कम करने पर जयपुर डिस्कॉम का फोकस
सरकार अपना रही युवाओं के भविष्य को लेकर पूरी तरह असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार रवैया -अशोक गहलोत