उत्तराखंड कांग्रेस का आराेप-पंचायत प्रतिनिधियों में सरकार के फैसले से गहरी निराशा

By Desk
On
  उत्तराखंड कांग्रेस का आराेप-पंचायत प्रतिनिधियों में सरकार के फैसले से गहरी निराशा

देहरादून । उत्तराखंड के पंचायत प्रतिनिधि सरकार के फैसले को लेकर निराश हैं। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों के संघर्ष और स्थिति को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। बिना किसी गंभीर बातचीत के सीधे प्रशासकों की नियुक्ति की जा रही है। कई पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि वे इस फैसले के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर सकते हैं।

दरअसल, कोविड-19 महामारी के कारण पंचायतों के कार्यकाल में आए व्यवधानों के मद्देनजर पंचायत प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से अपने कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन राज्य सरकार ने इसे खारिज कर दिया है। सरकार का कहना है कि पंचायतों के प्रशासन में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रशासकों की नियुक्ति की गई है और चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होगी।

अन्य खबरें  सड़क पर उतरे बंदराें के आतंक से त्रस्त नागरिक, वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि कोविड-19 के प्रभाव से पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बुरी तरह प्रभावित हुआ था। योजनाओं और विकास कार्यों में अड़चनें आईं, जिससे कई महत्वपूर्ण कार्य अधूरे रह गए। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्हें अपने कार्यों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय मिलना चाहिए था और सरकार को उनके संघर्ष और स्थिति को समझकर सहानुभूति दिखानी चाहिए थी।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह फैसला आगामी पंचायत चुनावों में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकता है। खासकर उन क्षेत्रों में जहां पंचायत प्रतिनिधियों की जनता के बीच मजबूत पकड़ है, यह मुद्दा सरकार के लिए चुनौती बन सकता है।

अन्य खबरें  उत्तराखंड समेत छह राज्यों के ज्योति कलश रथ रवाना, सनातन संस्कृति की धारा से जन-जन काे करेगा प्रकाशित

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा-एक सपना सच हुआ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा-एक सपना सच हुआ
नई दिल्ली । दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल द्वारा फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा कि...
बिजली के निजीकरण मुद्दे पर 18 दिसंबर को विधान सभा का घेराव करेगी कांग्रेस
वित्त वर्ष 2024-25 में कर रिफंड 46.31 फीसदी बढ़कर 3.08 लाख करोड़ होगाः वित्त मंत्रालय
कश्मीर के मैदानों में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद
रश्मिका मंदाना ने शेयर किया सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
मणिपुर में 14 एकड़ अफीम की खेती की गई नष्ट