आज कल के खर्चे पर होनी चाहिए चर्चा, इतिहास की बात करने के लिए विश्वविद्यालय है : शशि थरुर

By Desk
On
   आज कल के खर्चे पर होनी चाहिए चर्चा, इतिहास की बात करने के लिए विश्वविद्यालय है : शशि थरुर

नई दिल्ली । दस राज्यों में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली में कांग्रेस के नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार शशि थरुर ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आज (बुधवार) संवाददाताओं से बातचीत की। इस दाैरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अबकी बार 400 पार महज एक कल्पना थी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है ऐसे में वह बीती हुई बातों (इतिहास) की जिक्र करने लगती है।

थरुर ने कहा कि देश के सामने मौजूद वास्तविक मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है। जिससे आम जनता प्रभावित है। ऐसे में जब आम जनता आज कल के खर्चे से तंग है उससे निजात कैसे मिलेगी इस पर चर्चा होनी चाहिए। यह मुद्दा है । इतिहास की बातों पर चर्चा करने के लिए विश्वविद्यालय है। शशि थरूर ने कहा कि हमें उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना होगा जो आम भारतीयों के जीवन को छूते हैं, न कि इन अन्य मुद्दों पर। वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने से किसी का हित नहीं सधता है।

Read More  1990 से लेकर अब तक के शासन में अमावस्या और पूर्णिमा का फर्क पता चल रहा होगा : जेपी नड्डा

शशि थरुर ने कहा कि पीएम मोदी के पहले कार्यकाल की आर्थिक विफलताओं पर जनमत संग्रह होना चाहिए था किंतु 2019 में पुलवामा में हुई त्रासदी को राष्ट्रीय सुरक्षा चुनाव में बदल दिया गया। परिणामस्वरूप भाजपा कई राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अब उन सभी 11 राज्यों में उन परिणामों को दोहराना असंभव है । भाजपा के गढ़ों में न्यूनतम मतदान हुआ है और मतदान के आंकड़ों में महत्वपूर्ण गिरावट आई है, कांग्रेस की अच्छी संख्या में वोटिंग हुई है इसलिए हमारा आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है।

Read More  मध्‍यप्रदेश फिर से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एक अन्य सवाल के जवाब में कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा , "राहुल गांधी निर्विवाद रूप से कांग्रेस पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता हैं...उन्हें थोपने की जरूरत नहीं है।" शशि थरुर ने कहा कि जहां तक रायबरेली की बात है तो यह 1952 से ही यह सीट गांधी परिवार के कब्जे में है। फिरोज गांधी पहली बार वहां से चुने गए थे। अब उनकी मां (सोनिया गांधी) ने फैसला किया कि वह राज्यसभा में जाना चाहती हैं, तो यह उचित ही था कि विरासत बेटे को संभालनी चाहिए।

Read More  मध्‍यप्रदेश में अब तक हो चुकी 40.4 इंच बारिश, 16-17 सितंबर से फिर एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को  pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 
जयपुर 14 सितंबर। राजस्थान पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड हासिल किया है।...
खाने के तेल पर आयात सीमा शुल्क बढ़ाने का भारतीय किसान संघ ने किया स्वागत
भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किए छह बम, दूर-दूर तक सुनायी दिए तेज धमाके
राजस्थान जल महोत्सव में दिलाई जलसंग्रहण की शपथ
कार-पिकअप की टक्कर में तीन की मौत, मरने वालों में आठ महीने का बच्चा भी
मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव
भाजपा ने सदस्यता अभियान में देश में 11 दिनों में बनाए 3 करोड़ से ज्यादा सदस्य : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल