बनबसा सैन्य क्षेत्र में 28 नवंबर से 06 दिसम्बर तक होगी सेना भर्ती : कर्नल राहुल

By Desk
On
  बनबसा सैन्य क्षेत्र में  28 नवंबर से 06 दिसम्बर तक होगी सेना भर्ती : कर्नल राहुल

चम्पावत । बनबसा सैन्य परिसर में 28 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, जो मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, लखनऊ के अंदर आने वाले उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए है। यह जानकारी सेना भर्ती निर्देशक कर्नल राहुल मेलगे ने दी।

उन्हाेंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में जगह हासिल की है, वही अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा कुमाऊं मंडल के दो जिलों (पिथौरागढ़ और चम्पावत) की 01 दिसंबर से 06 दिसंबर तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) के ऑनलाइन सीईई परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जायेगा।

अन्य खबरें  देश की एजेंसियों पर सवाल उठाना संविधान की मूल भावना के विरुद्ध-देवनानी 

उन्हाेंने बताया कि बनबसा सैन्य क्षेत्र में धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिले और पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए दौड़, शारीरिक फिटनेस और दस्तावेजों की जांच की कार्यवाही होगी।

कर्नल मेलगे राहुन एन ने बताया कि भर्ती में प्रतिदिन 1000 से 1500 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे। इस हेतु बनबसा सैन्य परिसर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार पूरी भर्ती में कुल 3000 से 3500 ऑनलाइन सीईई शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों की दौड़ की जा रही है।

सेना भर्ती के लिए 10वीं की अंक तालिका, 12वीं की अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, रिलेशन प्रमाण पत्र, राज्य एवं राष्ट्रीय खेल प्रमाण पत्र,अविवाहित प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, गजट प्रमाणपत्र, शपथ पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को बल्क मैसेज द्वारा जानकारी रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी गयी है। उन्हाेंने बताया कि सेना भर्ती हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट टनकपुर व चंपावत को नोडल अधिकारी नामित करते हुए भर्ती स्थल का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए भर्ती रैली के दौरान अतिरिक्त राज्य परिवहन की बसें, पेयजल के लिए वॉटर टैंकर की व्यवस्था, सफाई कर्मियों की व्यवस्था, एंबुलेंस, बिजली और मेडिकल टीम को उपस्थित कराने के निर्देश दिए गए है। 
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

डबली कलां में किया वाटर कुलर का उद्धघाटन डबली कलां में किया वाटर कुलर का उद्धघाटन
चमकता राजस्थान ( विकास)हनुमानगढ़. शनि मंदिर के पास वाटर कुलर का किया उद्धघाटन ग्राम डबली कलां के निवासी श्रीमती कृष्णा...
शिक्षा और संस्कारों का महत्त्व - आचार्य यशपाल शास्त्री 
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि - अजयवीर 
मैत्रेयी महाविद्यालय में संस्कृत- सम्भाषण शिविर का शुभारम्भ        
चॉइस इंटरनेशनल ने दर्ज किया शानदार वित्तीय परिणाम
टीसीएस के साथ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने साझेदारी की रिटेल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अपग्रेडशन के लिए
नीरज कुमार एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज में चेयरमैन और पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर के रूप में शामिल