वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' सुनी

By Desk
On
  वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' सुनी

वाराणसी । वाराणसी में लोगों ने रविवार को अपने सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' सुनी। 'मन की बात ' के 116वें संस्करण को सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी और आम लोग शहर और ग्रामीण अंचल में बूथ पर पूरे उत्साह के साथ निर्धारित समय पर जुटे। कोदई चौकी में भाजपा पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र की पहल पर लोगों ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस कार्यक्रम का नेतृत्व काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान ने देशभर में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है। और अब अन्य देशों में भी लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने गुयाना यात्रा के दौरान इस अभियान में अपनी भागीदारी का उल्लेख कर इसे एक प्रेरक पहल बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने गौरेया पक्षी के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

अन्य खबरें  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार आएंगी महाकुंभ,

उन्होंने कहा कि जैव विविधता को बनाए रखने में गौरेया की अहम भूमिका है। उन्होंने चिंता जताई कि शहरों में गौरेया की संख्या तेजी से घट रही है। आज की पीढ़ी के बच्चे इसे केवल तस्वीरों में देख पाते हैं। उन्होंने बच्चों के जीवन में गौरेया की वापसी सुनिश्चित करने के लिए अनोखे प्रयासों की प्रशंसा की।

अन्य खबरें  मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद भड़के अखिलेश...

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज एनसीसी दिवस है। मैं स्वयं ही एनसीसी कैडेट रहा हूं। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। जब भी कहीं आपदा होती है तो वहां मदद के लिए एनसीसी के कैडेट्स जरूर मौजूद होते हैं। आज एनसीसी को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।

अन्य खबरें  राजनीतिक स्वार्थ पर आधारित होगा तो उससे देशहित कैसे संभव : मायावती

प्रधानमंत्री ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती पर इस बार इसे खास तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 11 और 12 जनवरी को भारत मंडपम में युवाओं का महाकुंभ होने जा रहा है। इसमें करोड़ों युवा भाग लेंगे। आपको याद होगा कि मैं लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया है, जिनके परिवार का कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है। ऐसे एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए अभियान चलाए जाएंगे। इसमें देश और विदेश से एक्सपर्ट आएंगे। मैं भी इसमें ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहूंगा। प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के बाद पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संदेश को जन—जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सोमनाथ विश्वकर्मा,धीरेंद्र शर्मा आदि ने भागीदारी की। इस अवसर पर कोदई चौकी में ही कैंप लगाकर 70 वर्ष के आयु के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद विजय द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News