बसपा अब कभी उपचुनाव नहीं लड़ेगी: मायावती

By Desk
On
 बसपा अब कभी उपचुनाव नहीं लड़ेगी: मायावती

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने महाराष्ट्र व झारखंड की विधानसभा और यूपी की नौ विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद आये नतीजे के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फर्जी वाेटिंग राेकने के लिए जब तक चुनाव आयाेग काेई कदम नहीं उठायेगा, तब तक हमारी पार्टी खासकर उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार जो मतदान हुआ है और उसके बाद जो कल नतीजे आए हैं। उसको लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे और अब तो ईवीएम के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत दुख और चिंता की बात है। इतना ही नहीं देश में लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ खासकर उपचुनाव में तो अब ये कार्य काफी खुलकर किया जा रहा है। ये सब हमें हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में देखने को भी मिला है।

अन्य खबरें  पार्किंग स्थलों का करें यथोचित उपयोग : सीएम योगी

इस बार महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा के हुए आम चुनाव में भी इसको लेकर काफी आवाजें उठाई जा रही है। ये अपने देश और लोकतंत्र के लिए खतरे की बड़ी घंटी भी है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी ने ये फैसला लिया है कि जब तक देश में फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए देश के चुनाव आयोग द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाए जाते हैं तब तक हमारी पार्टी देश में खासकर अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी। हमारी पार्टी देश में लोकसभा व राज्यों में विधानसभा के चुनाव तथा स्थानीय निकायों के चुनाव पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ेगी।

अन्य खबरें  प्रयागराज में जाम के बीच अधिकारियों से नाराज हुए सीएम योगी

सम्भल की घटना के संबंध में मायावती ने कहा कि सम्भल की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को जो हिसंक घटना हुई है, उसके जिम्मेदार जिला प्रशासन और शासन के लोग है। उन्होंने कहा कि जनता को विश्वास में लेकर शांति से सम्भल में मस्जिद और मंदिर के विवाद निपटाना चहिए। मायावती ने यहां की जनता से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाये रखे और कानून के तहत अपनी बात रखें।

अन्य खबरें  'भाजपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत के लिए फर्जी वोट डलवाए'

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

अमित गोयल को बनाया भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष  अमित गोयल को बनाया भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष 
अमित गोयल कोभारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ! जयपुर शहर के पद के...
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी कल पेश करेंगी बजट
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की उपस्थिति में की जाएगी आमेर महल को एम्बुलेंस भेंट  !
दिल्ली CM की रेस में शामिल हुए रविंद्र इंद्राज सिंह और कैलाश गंगवाल समेत ये बड़े नेता
भक्तों की अपार आस्था का केंद्र बना काशी विश्वनाथ धाम
यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले सुरक्षा कड़ी
कुशीनगर मदनी मस्जिद को लेकर सीएम योगी पर बरसे अजय राय