लखनऊ में श्रद्धालुओं ने निकाली खाटू श्याम निशान यात्रा

By Desk
On
 लखनऊ में श्रद्धालुओं ने निकाली खाटू श्याम निशान यात्रा

लखनऊ । लखनऊ में लालकुंआ क्षेत्र से श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली। निशान यात्रा में हा​थों में झंडे लेकर निकले श्रद्धालुओं ने भजनों पर नाचते गाते यात्रा पूर्ण की। यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा पूर्ण होने पर प्रसाद की व्यवस्था की गयी।

खाटू श्याम निशान यात्रा के संयोजक निर्मल श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह नौ बजे लालकुंआ से निशान यात्रा निकली है। इस यात्रा का नाम निशान यात्रा इसलिए है कि खाटू श्याम के भक्तगण झंडे का निशान कहते हैं और यात्रा में झंडे हाथ में लेकर चलने के कारण यात्रा को निशान यात्रा कहा जाता है।

अन्य खबरें  महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे लोगों की स्कॉर्पियो पलटी,

उन्होंने बताया कि लालकुंआ से निकलने वाली यह दूसरी निशान यात्रा है। निशान यात्रा आज सुबह के वक्त लालकुंआ से शुरू होकर कैसरबाग गोल चौराहा, परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु होते हुए खाटू श्याम मंदिर के वृहद प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने यात्रा में भजनों पर जमकर थाप लगायी।

अन्य खबरें  भूटान नरेश ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी रहे मौजूद

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News