विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित

By Desk
On
  विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने शनिवार को कोटद्वार नगर निगम स्थित सभागार में आयोजित 'पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह' में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कोटद्वार के पर्यावरण मित्रों का सम्मान करते हुए उन्हें प्रेरित किया और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम के 245 पर्यावरण मित्रों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सफाई कर्मचारी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं और उनका योगदान हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सफाई कर्मचारी न केवल शहर की सफाई में योगदान देते हैं, बल्कि वे हमारे पर्यावरण के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उनके कठिन परिश्रम और समर्पण को देखकर हमें उनके प्रति और भी अधिक सम्मान और स्नेह देना चाहिए। यह सम्मान समारोह उनके सम्मान में है, ताकि उनकी मेहनत और योगदान को सही तरीके से पहचाना जा सके।

अन्य खबरें  देश की एजेंसियों पर सवाल उठाना संविधान की मूल भावना के विरुद्ध-देवनानी 

उन्होंने कहा कि हमारे सफाईकर्मी समाज के नायक हैं, जो बिना थके, बिना रुके, हर दिन काम करते हैं, ताकि हम वह सब एक साफ और स्वस्थ वातावरण में रह सकें। उनका सम्मान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस दौरान नगर गो सेवा आयोग अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, आयुक्त वैभव गुप्ता, नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज भाटिया, सुखरो मण्डल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, कमल नेगी, मनीष भट्ट, कुलदीप रावत, रजत भट्ट, जीतेन्द्र नेगी, नीरू बाला खंतवाल, नन्द किशोर कुकरेती, मीना बैजवाल, मानेश्वरी बिष्ट कुसुम पटवाल, उमेद सिंह बिष्ट, संगीता सु्द्रिरयाल, गोपाल जखमोला आदि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
गौरव कुमार चंडीगढ़: देश की पहली योजनाबद्ध और 'स्मार्ट सिटी' कहलाने वाली चंडीगढ़ में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों की हालत...
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने 'रग रग लाल है' में 'अश्वमेध' को दिखाई हरी झंडी
“मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे”कह कर विवाहिता ने की आत्महत्या !
राहुल गांधी की नीतियों ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण 
अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना की अधिसूचना जारी