उत्तरकाशी : शॉर्टसर्किट से लगी भीषण आग, मकान जलकर राख

By Desk
On
  उत्तरकाशी : शॉर्टसर्किट से लगी भीषण आग, मकान जलकर राख

देहरादून । उत्तरकाशी जनपद में मोरी क्षेत्र के बदाओ गांव में शनिवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से एक मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा मकान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट मोरी से टीम उपनिरीक्षक मनीष सिंह चौहान के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर रवाना हुई। टीम ने फायर सर्विस के साथ मिलकर त्वरित और संगठित प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। हालांकि मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है।

अन्य खबरें  देश की एजेंसियों पर सवाल उठाना संविधान की मूल भावना के विरुद्ध-देवनानी 

प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि वे बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और समय-समय पर वायरिंग की जांच करवाएं। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन या एसडीआरएफ को सूचित करें। एसडीआरएफ और फायर सर्विस की तत्परता और समन्वित प्रयासों ने बड़ी दुर्घटना को टालने में अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।

एसडीआरएफ ने बेजुबान की बचाई जान

जनपद देहरादून के शक्ति नहर में डूब रहे नीलगाय के बच्चे की एसडीआरएफ ने जान बचाई है और सकुशल रेस्क्यू कर उसे पानी से बाहर निकाला है। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल शक्ति नहर में छलांग लगाई और तैरते हुए उक्त नीलगाय के बच्चे तक पहुंच बनाई एवं रोप की सहायता से उसे सकुशल निकालकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ? आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ?
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
राजस्थान के मंत्रियों के लिए 13.60 करोड़ रुपए में 40 फॉच्यूनर गाड़ियां खरीदेगी सरकार !
राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 
संगीतमयी अंदाज़ में सजी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोकप्रिय सांस्कृतिक श्रृंखला ‘कल्चर डायरीज’ की अलबेली शाम !
पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स