ड्रंक एंड ड्राइव अभियान : चार कार व एक दुपहिया वाहन सीज, चालकों के काटे चालान

By Desk
On
   ड्रंक एंड ड्राइव अभियान :  चार कार व एक दुपहिया वाहन सीज, चालकों के काटे चालान

हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उर्मेंद्र गोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे ड्रंक एन ड्राइव अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बीती रात नशे में वाहन चलाते पाए गए पांच लोगों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज़ कर दिए।

रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि अलग-अलग टीमें बनाकर रात्रि के समय की जा रही वाहनों की चेकिंग के दौरान चार कार चालकों व एक दो पहिया चालक के विरुद्ध नशे की हालत में होने के चलते चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने चार कारों व एक दुपहिया वाहन को सीज़ कर दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नशे में वाहन चला रहे चालकों का मेडिकल करा कर सभी के विरुद्ध धारा 185 एम0वी0 एक्ट में कार्यवाही कर वाहनों को 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया । जिन चालकोंं का चालान कियाा गया, उनमें अजय कुमार पुत्र राजकुमार नि0 रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार, विनोद कुमार पुत्र मोहल्ड सिंह नि0 केशवपुरी थाना डोईवाला देहरादून, मेहराज पुत्र जरीफ नि0 घोसियान मौहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार तथा मनीष सिंघल पुत्र नरेश चन्द नि0 346/1 सिविल लाईन रूड़की हरिद्वार, विपिन पुत्र यशपाल चौहान नि0 सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News