बारह वर्षों से सेवार्थ लग रहे रैन बसेरा का बदला गया स्थान

By Desk
On
  बारह वर्षों से सेवार्थ लग रहे रैन बसेरा का बदला गया स्थान

लखनऊ । लखनऊ में सिंधी समाज के संत कंवरराम सेवा मंडल की ओर से बीते बारह वर्षों से अवध चौराहा पर लग रहे सेवार्थ रैन बसेरा का स्थान बदला गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में बनवाये जा रहे अंडरपास के कारण इस वर्ष सेवार्थ रैन बसेरा के लगने में अड़चन आने पर यह निर्णय लिया गया।

शिवशांति संत बाबा आसुदाराम धाम के सचिव किशन लाल ने बताया कि संत कंवरराम सेवा मंडल ने वर्ष 2012 में गरीब असहाय लोगों की ठंडक के मौसम में मदद के लिए रैन बसेरा की शुरुआत की थी। सेवार्थ रैन बसेरा के लिए अवध चौराहा पर स्थान तय हुआ था। रैन बसेरा की व्यवस्था देखने के लिए आश्रम ने संत कंवरराम सेवा मंडल बनाया था। चौराहे पर बीते बारह वर्षो से प्रत्येक नवम्बर माह में रैन बसेरा लगाया जाता रहा है।

अन्य खबरें  देश की एजेंसियों पर सवाल उठाना संविधान की मूल भावना के विरुद्ध-देवनानी 

संत कंवरराम सेवा मंडल के सक्रिय सदस्यों अमर अठवानी और नानक चंद लखमानी ने कहा कि अवध चौराहे पर लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति के लिए लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अंडरपास बनवाने के निर्देश दिये ​थे। अंडरपास का कार्य बेहद तेजी से हो रहा है। इस कारण सेवार्थ रैन बसेरा के लिए आलमबाग और मवैया के मध्य में स्थित संत कंवर राम चौराहे का चयन किया गया है।

उन्होंने कहा कि संत कंवर राम चौराहा पर मेट्रो स्टेशन के नीचे खाली स्थान पर रैन बसेरा लगेगा। रैन बसेरा के लिए स्थान की कमी नहीं होने पाये, इसके लिए पीछे के खाली पड़े पार्क को भी हम रैन बसेरा में शामिल करेंगे। 24 नवम्बर को सायंकाल पांच बजे सेवार्थ रैन बसेरा का शुभारम्भ होगा और जिसे पूरे ठंडक तक रखने की योजना है।

संत कंवरराम सेवा मंडल के सदस्यों अमर अठवानी, दर्पण लखमानी, हेमन्त चंदानी, अजीत योगी, मनीष आहुजा, मनोज पंजाबी, प्रीतम बालेचा, विनय मालानी की ओर से रैन बसेरा के शुभारम्भ की जानकारी लखनऊ के प्रमुख लोगों को दी जा रही है। जिससे जरूरतमंद लोगों तक रैन बसेरा के शुभारम्भ की सूचना पहुंच सके।

   

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ? आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ?
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
राजस्थान के मंत्रियों के लिए 13.60 करोड़ रुपए में 40 फॉच्यूनर गाड़ियां खरीदेगी सरकार !
राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 
संगीतमयी अंदाज़ में सजी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोकप्रिय सांस्कृतिक श्रृंखला ‘कल्चर डायरीज’ की अलबेली शाम !
पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स